काफी समय से अटके आगरा सिविल टर्मिनल के शिलन्यास का इंतजार अब खत्म होने वाला है। 20 अक्टूबर को पीएम मोदी इसका ऑनलाइन शिलन्यास कर सकते हैं। इस संदर्भ में एयरपोर्ट अथॉरिटी को तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि अथॉरिटी ने डेट फाइनल अभी नहीं किया है।
इंतजार जल्द होने वाला है खत्म
आगरा में सिविल टर्मिनल का इंतजार बहुत जल्दी अपने अपनी पड़ाव पर पहुंचने वाला है। 343.20 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले टर्मिनल का काम दो चरणों में पूरा होगा। पहले चरण में सिविल वर्क के लिए कार्यदायी संस्था ने संसाधन जुटाना शुरू कर दिया है। इस संदर्भ में साइट ऑफिस तैयार हो चुका है।
बशीर मोहम्मद कंपनी को मिला है टेंडर
सिविल टर्मिनल भवन के निर्माण कार्य का टेंडर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने कर दिया है। ये टेंडर केएसएम बशीर मोहम्मद एंड संस के पाले में गया है। ये कंपनी अब आगरा में पंडित दीन दयाल उपाध्याय हवाई अड्डे पर नए एकीकृत टर्मिनल भवन के सिविल निर्माण का कार्य पूरा करेगी।
दो चरणों में काम होगा पूरा
धनौली, बल्हैरा और अभयपुरा की 145 एकड़ भूमि पर सिविल टर्मिनल का निर्माण हो रहा है। ये दो चरण में बनकर तैयार होंगे। पहले चरण में 343.20 करोड़ रुपये से एयरपोर्ट के नए सिविल टर्मिनल का निर्माण होगा तो वहीं दूसरे चरण में एयरपोर्ट के विस्तार के साथ टैक्सी ट्रैक निर्मित किया जाएगा। इसके लिए बशीर मोहम्मद एंड संस को पहले चरण के लिए टेंडर मिला है।
फिलहाल एयरफोर्स परिसर में है टर्मिनल
आपको बता दें कि आगरा में खेरिया एयरपोर्ट का सिविल टर्मिनल फिलहाल अभी एयरफोर्स परिसर में है। जहां पर वायुसेना की तमाम पाबंदिया हैं। ऐसे में किसी को फ्लाइट पकड़नी है तो आगरा में वायुसेना परिसर स्थित खेरिया एयरपोर्ट जाना होता है। जिसके लिए अर्जुन नगर गेट से सिविल टर्मिनल तक बस से जाना होता है। ऐसे में यहां सिविल एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं विकसित नहीं हो पा रही हैं।
यहां ये काम किए जाएंगे
- 1400 यात्रियों की क्षमता एक बार में होगी।
- 32 चेक इन काउंटर होंगे टर्मिनल में।
- 12 लिफ्ट यात्रियों की सुविधा के लिए।
- 6 एस्केलेटर टर्मिनल में लगाए जाएंगे।
- 2 कन्वेयर बेल्ट, एक अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए।
- 04 एयरोब्रिज के जरिए टर्मिनल आएंगे यात्री।
- 800 मीटर लंबाई में रनवे का विस्तार।
- 02 लिंक टैक्सी रनवे का निर्माण।
- 09 विमानों की पार्किंग की सुविधा होगी।