Site icon UP की बात

Agra Civil Terminal: पीएम मोदी आगरा सिविल टर्मिनल शिलन्यास कार्यक्रम में ऑनलाइन होंगे शामिल, एयरपोर्ट अथॉरिटी को मिले निर्देश

Modi will hold a grand road show in Ayodhya on May 5, can also go to see Ramlala

Modi will hold a grand road show in Ayodhya on May 5, can also go to see Ramlala

काफी समय से अटके आगरा सिविल टर्मिनल के शिलन्यास का इंतजार अब खत्म होने वाला है। 20 अक्टूबर को पीएम मोदी इसका ऑनलाइन शिलन्यास कर सकते हैं। इस संदर्भ में एयरपोर्ट अथॉरिटी को तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि अथॉरिटी ने डेट फाइनल अभी नहीं किया है।

इंतजार जल्द होने वाला है खत्म

आगरा में सिविल टर्मिनल का इंतजार बहुत जल्दी अपने अपनी पड़ाव पर पहुंचने वाला है। 343.20 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले टर्मिनल का काम दो चरणों में पूरा होगा। पहले चरण में सिविल वर्क के लिए कार्यदायी संस्था ने संसाधन जुटाना शुरू कर दिया है। इस संदर्भ में साइट ऑफिस तैयार हो चुका है।

बशीर मोहम्मद कंपनी को मिला है टेंडर

सिविल टर्मिनल भवन के निर्माण कार्य का टेंडर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने कर दिया है। ये टेंडर केएसएम बशीर मोहम्मद एंड संस के पाले में गया है। ये कंपनी अब आगरा में पंडित दीन दयाल उपाध्याय हवाई अड्डे पर नए एकीकृत टर्मिनल भवन के सिविल निर्माण का कार्य पूरा करेगी।

दो चरणों में काम होगा पूरा

धनौली, बल्हैरा और अभयपुरा की 145 एकड़ भूमि पर सिविल टर्मिनल का निर्माण हो रहा है। ये दो चरण में बनकर तैयार होंगे। पहले चरण में 343.20 करोड़ रुपये से एयरपोर्ट के नए सिविल टर्मिनल का निर्माण होगा तो वहीं दूसरे चरण में एयरपोर्ट के विस्तार के साथ टैक्सी ट्रैक निर्मित किया जाएगा। इसके लिए बशीर मोहम्मद एंड संस को पहले चरण के लिए टेंडर मिला है।

फिलहाल एयरफोर्स परिसर में है टर्मिनल

आपको बता दें कि आगरा में खेरिया एयरपोर्ट का सिविल टर्मिनल फिलहाल अभी एयरफोर्स परिसर में है। जहां पर वायुसेना की तमाम पाबंदिया हैं। ऐसे में किसी को फ्लाइट पकड़नी है तो आगरा में वायुसेना परिसर स्थित खेरिया एयरपोर्ट जाना होता है। जिसके लिए अर्जुन नगर गेट से सिविल टर्मिनल तक बस से जाना होता है। ऐसे में यहां सिविल एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं विकसित नहीं हो पा रही हैं।

यहां ये काम किए जाएंगे

Exit mobile version