Site icon UP की बात

PM Varanasi News: वाराणसी से पीएम मोदी जारी करेंगे 17वीं किसान सम्मान निधि, इतने किसानों को मिलेगी धनराशि

PM Modi will release the 17th Kisan Samman Nidhi from Varanasi, so many farmers will get the amount

PM Modi will release the 17th Kisan Samman Nidhi from Varanasi, so many farmers will get the amount

वाराणसी से सांसद और भारत गणराज्य के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को काशी का दौरा करने वाले हैं जहां वे किसानों को करोड़ो की धनराशि की सौगात देंगे। तीसरी बार प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से किसान सम्मान निधि योजना के तहत 17वीं किस्त जारी करेंगे। आपको बता दें कि पीएम एक बटन दबाकर देशभर के करीब 9.3 करोड़ किसानों के बैंक खाते में 20 हजार करोड़ से अधिक धनराशि को अवांटित करेंगे।

तीसरे कार्यकाल की पहली परियोजना

मोदी 3.0 सरकार में यह सबसे पहली परियोजना है। जिसपर संविधान की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी ने सबसे पहले हस्ताक्षर किए। वहीं काशी से जारी होने वाले कृषि सम्मान निधि को लेकर कृषि मंत्रालय ने अपने स्तर पर क्रियान्वयन करना शुरू कर दिया है। ऐसे में वित्त मंत्रालय ने बैंकों को इस संदर्भ में नोटिफिकेशन दे दिया है।

किसान सम्मेलन में करीब 1 लाख किसानों से करेंगे संवाद

पीएम पद और लोकसभा में तीसरी बार जीत दर्ज करने पर, काशी की जनता का आभार जताने के लिए मोदी 18 जून को एक दिन काशी में रहेंगे। इस दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी बाबा विश्वनाथ का दर्शन भी करेंगे और तीसरे कार्यकाल के लिए आशीर्वाद लेंगे। वहीं दशाश्वमेध घाट जाकर मां गंगा का दुग्धाभिषेक और फिर माँ गंगा आरती में अपनी मौजुदगी दर्ज करेंगे।

फिर पीएम सेवापुरी विधानसभा के मेहंदीगंज में आयोजित किसान सम्मेलन में 1 लाख किसानों से संवाद करेंगे। जिसमें पुरुष एवं महिला किसानों को, पीएम सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 17वीं किस्त जारी करेंगे। और, काशी किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए सरकार की प्राथमिकताएं क्या हैं… बताएंगे।

योजना की 16वीं किस्त पहले हो चुकी है जारी

पीएम किसान सम्मान निधि का इंतजार 18 जून को खत्म होगा। जब काशी के सेवापुरी से लाभार्थियों के खाते में पीएम मोदी रकम जारी करेंगे। किसानों को सहायता देने वाली इस योजना की अब तक की 16 किस्ते जारी हो चुकी हैं, इसमें 12 करोड़ 33 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को 3 लाख करोड़ से अधिक राशि सीधे DBT से वितरित की गई है।

किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि का इंतजार आगामी 18 जून को तब खत्म हो जाएगा जब काशी के सेवापुरी से लाभार्थियों के खाते में मोदी रकम डालेंगे। गौरतलब है कि इस योजना की अब तक 16 किस्ते जारी कर चुकी है, जिसके तहत 12 करोड़ और 33 लाख से ज्यादा लाभ पाने वाले किसानों को 3 लाख करोड़ से अधिक राशि सीधे बैंक अकाउंट खाते में भेजी जाएगी।

10 जून को ही कर दिया था हस्ताक्षर

तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त जारी करने के लिए अपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर 10 जून को ही कर दिए थे। और अब मंगलवार को 9.3 करोड़ किसानों को 17वीं किस्त के तहत लगभग 20,000 करोड़ रुपए वितरित किए जाएंगे।

पीएम ने किसानों को लेकर कहा था कि हम किसान कल्याण योजनाओं के लिए प्रतिबद्ध हैं। आगे भी कृषि क्षेत्र के लिए और काम करते रहेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 24 फरवरी 2019 को हुई थी और आखिरी बार 28 फरवरी 2024 को 16वीं किस्त जारी की गई थी।

सरकार सालाना 6,000 रुपए किसानों को देती है आर्थिक मदद

केंद्र सरकार किसानों को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना लाई है। वहीं करोड़ों किसानों को योजना के तहत चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले फरवरी महीने की 28 तारीख को 16वीं किस्त के पैसे बैंक खातों में भेज दिया था। सरकार किसानों को राशि का भुगतान एकमुश्त नहीं बल्कि 2000-2000 रुपए की तीन समान किश्तों में किया जाता है।

पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने सभा स्थल का लिया जायजा

किसानों से संवाद के लिए भाजपा के पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी, चयनित स्थान सेवापुरी के मेहंदीगंज में स्थल का जायजा लेने पहुंच रहे हैं। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा के साथ प्रधानमंत्री के मेंहदीगंज जनसभा स्थल का निरीक्षण भी किया है।

वहीं सीपी ने पीएम के कार्यक्रम में सुरक्षा सम्बन्धी व्यवस्थाओं, वीवीआईपी व आम जनता के आवागमन, पार्किंग व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन पर विचार-विमर्श किया और पीएम के हेलीकाप्टर और फ्लीट का प्रारंभिक मैप रेडी किया। हालांकि एसपीजी के जांच के बाद सुरक्षा की स्थिति स्पष्ट होगी। जिनकी कल आने की संभावना है।

इस निरीक्षण के दौरान संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. के एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त एस चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त यातायात हृदेश कुमार, पुलिस उपायुक्त गोमती जोन मनीष कुमार शांडिल्य, एडीसीपी यातायात राजेश कुमार पाण्डेय, एडीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल, एडीसीपी प्रोटोकॉल कृष्ण कान्त सरोज समेत कई अधिकारी सम्मिलित हुए।

भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित

पीएम के काशी आगमन को लेकर काशीवासी और भाजपा कार्यकर्ता बेहद उत्साहित दिख रहे हैं। ऐसे में पीएम के जोरदार स्वागत और उनके कार्यक्रम को लेकर जिला और महानगर इकाई ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। कार्यक्रम स्थल की देख-रेख भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, प्रवीण सिंह गौतम, अरविंद पटेल के आधीन है।

Exit mobile version