प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को कानपुर के दौरे पर आ सकते हैं, जहां वह मेट्रो के पहले कॉरिडोर के दूसरे फेज में बनाए गए अंडरग्राउंड सेक्शन का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
यह जानकारी उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC) और प्रशासनिक सूत्रों से सामने आई है, जिन्होंने पीएम के संभावित दौरे को लेकर प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर दी हैं।
लोकार्पण के लिए तैयार 5 नए अंडरग्राउंड स्टेशन
कानपुर मेट्रो के पहले कॉरिडोर के दूसरे चरण में बनाए गए पांच अंडरग्राउंड स्टेशन — चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल — पूरी तरह से तैयार हैं। इन स्टेशनों पर तीन नई मेट्रो ट्रेनों का संचालन प्रस्तावित है। मेट्रो प्रशासन के अनुसार, इन सभी स्टेशनों के संचालन के लिए आयुक्त मेट्रो रेल सुरक्षा (CMRS) से अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) 10 अप्रैल तक मिलने की उम्मीद है।
UPMRC और प्रशासन ने तेज की तैयारियां
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने प्रधानमंत्री से लोकार्पण के लिए औपचारिक समय मांगा है। फिलहाल PMO की ओर से 24 अप्रैल की तारीख लगभग तय मानी जा रही है। मेट्रो प्रशासन ने इसको लेकर बैनर, लीफलेट और प्रचार सामग्री तैयार करना शुरू कर दिया है। प्रशासनिक स्तर पर भी जनसभा और लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर मैदान चयन, सुरक्षा प्रबंध और व्यवस्थाओं की रूपरेखा पर काम शुरू कर दिया गया है।
आईआईटी से सेंट्रल तक दौड़ेंगी 9 मेट्रो ट्रेनें
मौजूदा समय में कानपुर मेट्रो का संचालन आईआईटी से मोतीझील तक किया जा रहा है, जहां 6 ट्रेनें चल रही हैं। दूसरे फेज के उद्घाटन के बाद यह रूट कानपुर सेंट्रल तक विस्तारित हो जाएगा और कुल 9 मेट्रो ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा, जिससे यात्रियों को सीधे रेलवे स्टेशन से मेट्रो कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी।
पीएम मोदी कर सकते हैं जनसभा को संबोधित
प्रशासन के सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री अपने कानपुर दौरे के दौरान एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। इसके लिए उपयुक्त मैदान की तलाश की जा रही है। यह जनसभा, शहरवासियों से सीधा संवाद और केंद्र की योजनाओं की जानकारी देने का मंच भी बन सकती है।