एक तरफ देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री, देश व प्रदेश को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने की कवायत करते हुए तमाम तरह के स्लोगन देते हुए सपना देख रहे हैं, कि देश और प्रदेश का प्रत्येक गांव, शहर स्वच्छ और स्वस्थ बने, और इसके लिए देश और प्रदेश के मुखिया लगातार करोड़ों रुपया जनप्रतिनिधियों के माध्यम से खर्च करने का काम कर रहे हैं।
इसके बावजूद भी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योगी का यह सपना ग्राम प्रधान एवं सफाई कर्मी की लापरवाही के कारण साकार होते हुए नहीं दिख रहा है। ऐसा ही एक मामला जनपद मैनपुरी के विकासखंड सुल्तानगंज के ग्राम पंचायत मलपुर में देखने को मिला जहां ग्राम प्रधान ने कोई भी विकास कार्य उस जगह नहीं कराया है जहां विकास की जरूरत है।
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में काफी समय से सफाई कर्मी गलियों की साफ-सफाई करने नहीं आए हैं। वहीं, आरोप यह भी है कि ग्राम प्रधान विकास कार्य के नाम पर सौतेला व्यवहार करते हुए अपने इर्द-गिर्द की गलियों में कार्य कर रहे हैं जिसके चलते पूरे गांव की अन्य गलिया बरसात खत्म होने के एक महीने बाद भी कीचड़ से लवा भरी हुई हैं। जिससे ग्रामीणों का निकलना परेशानी का कारण बन रहा है।