Site icon UP की बात

Noida News: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की बड़ी कार्रवाई, 9 अपराधी जिला बदर और कई की संपत्ति कुर्क

योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत माफिया, अपराधी और गैंगस्टरों पर सख्त से सख्त कार्रवाई कर रही है। सीएम योगी ने सूबे की गद्दी संभालने के साथ ही माफिया, अपराधी और गैंगस्टरों को चेतावनी दे दी थी कि या तो वे ये सब काम छोड़ दें, याफिर वे यूपी छोड़ दें। सीएम योगी के चेतावनी के बाद सूबे में पुलिस अपराधी, माफिया या फिर गैंगस्टर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर रही है। इस कड़ी में गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की अगुवाई में पुलिस कमिश्नरेट के सभी पुलिस अधिकारियों ने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की। पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्धनगर ने 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कई अपराधियों की कुर्क करने के आदेश दिए हैं।

इन अपराधियों की संपत्ति की गई कुर्क

अमित कसाना की असालतपुर गांव फर्रुखनगर में 18 हजार 342 स्क्वायर मीटर जिसमें 25 दुकाने, एक दो मंजिला मकान व कमरे बने हैं, जिसकी अनुमानित कीमत 14 करोड़ 22 लाख से भी ज्यादा की है, को कुर्क किया गया। इसके अलावा रिस्तल गांव में 2 मंजिला मकार जो 460 स्कवायर मीटर में बना है, जिसकी अनुमानित कीमत 3 करोड़ रुपए से ज्यादा है, उसको भी कुर्क किया गया है।

इसके साथ ही मोहित गोयल की दो चल संपत्ति गोल्ड के रुप में है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपये है, उसको कुर्क किया गया है। अनिल राणा की 81 लाख से भी ज्यादा के कीमत का एक फ्लैट कुर्क किया गया है। दीपक कुमार की 45 लाख रुपए के एक फ्लैट के साथ 6 लाख कीमत की दो कार को कुर्क किया गया है। वसीम की साढ़े 27 लाख से भी ज्यादा की कीमत का एक मकान कुर्क किया गया है। आबिद उर्फ बिल्लौरी की 43 लाख से भी ज्यादा की कीमत का 150 वर्ग गज पर बने मकान को कुर्क किया गया है। उमेश गुप्ता की 90 लाख की कीमत का 40 वर्ग गज मीटर में बने एक मकान को कुर्क किया गया है।

इन अपराधियों को किया गया जिला बदर

इसके अलावा पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्धनगर ने 9 आरोपियों को गुंडा एक्ट के तहत जिला बदर किया है, जिसमें नवीन बिस्वास पुत्र मिहिर लाल निवासी सदरपुर, हरिओम पुत्र राजराम निवासी ग्राम बिसाहडा, राहुल पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम सलेमपुर गुर्जर, राहुल पुत्र राजपाल निवासी जारचा, हासिम पुत्र मुन्ना निवासी बिलासपुर, प्रताप उर्फ छोटू पुत्र रमेश निवासी सीदीपुर, राजेश पुत्र भीम निवासी दादरी, योगेश पुत्र नेपाल निवासी दनकौर और अभिषेक पुत्र राकेश निवासी छपरौला, बादलपुर का नाम शामिल है।

नोएडा से संवाददाता यूनुस आलम की रिपोर्ट।

Exit mobile version