आम चुनाव 2024 के अंतिम चरण यानी 7वें चरण को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने अपना कमर कस लिया है। बता दें कि पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के निर्देश पर मतदान होने वाले विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स द्वारा फ्लैग मार्च किया।
लोस चुनाव को शान्तिपूर्ण तरीके से पूरा कराने और जनमानस में सुरक्षा की भावना के दृष्टि के अंतर्गत बलिया के शहर कोतवाली, थाना सिकन्दरपुर, थाना भीमपुरा,थाना नगरा द्वारा पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स, आइटीबीपी तथा स्थानीय पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन/फ्लैग मार्च का आयोजन हुआ। फ्लैग मार्च के तहत जनपद वासियों को यह भरोसा दिलाने का प्रयास किया गया कि लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन हर तरह से तैयार है।
इसके साथ ही साथ लोगों को किसी भी अफवाह पर ध्यान न देते हुए अफवाह फैलाने वाले लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया गया । इस दौरान पुलिस बल द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की चेकिंग की गयी तथा लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए उनसे शान्ति, सहयोग व सौहार्द बनाये रखने की अपील की गयी । इस मौके पर स्थानीय पुलिस बल व पर्याप्त केन्द्रीय पुलिस बल मौजूद रहे।