1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस, एनडीआरएफ और दमकल विभाग चला रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस, एनडीआरएफ और दमकल विभाग चला रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

यमुना का जलस्तर बढ़ने से हिंडन के डूब क्षेत्रों में खतरा मंडरा रहा है। हिंडन में नीचला इलाका शहदरा गांव में भी बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस, एनडीआरएफ और दमकल विभाग चला रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारी बारिश से होने वाले नुकसान की आशंका के तहत सभी विभागों को पहले से ही सतर्क रहने के निर्देश दे दिए थे। यमुना के विकराल रूप की वजह से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के नीचले इलाके डूब गए हैं। यहां लोगों के घर पूरी तरह से डूबे हुए हैं। जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। योगी सरकार यहां बाढ़ से प्रभावित लोगों का रेस्क्यू कर रही है। सेक्टर 135 स्थित फॉर्म हाउस गौशाला की एरिया में पुलिस, एनडीआरएफ और दमकल विभाग रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।

यहां बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों की पुलिस ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रही है। बाढ़ में फंसे लोगों और मवेशियों को निकालने के लिए लगातार ड्रोन से निगरानी कर रेस्क्यू किया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर पुलिस, एनडीआरएफ और दमकल विभाग की टीम लगातार बाढ़ में फंसे हुए लोगों की मदद कर रही है।

वहीं, यमुना का जलस्तर बढ़ने से हिंडन के डूब क्षेत्रों में खतरा मंडरा रहा है। हिंडन में नीचला इलाका शहदरा गांव में भी बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। यहां तटीय बांध कमजोर होने से नीचले इलाके में रहने वाले लोगों में डर का माहौल है। स्थानीय लोग और पुलिस तटीय बांध को मजबूत बना रही है।

आपको बता दें कि यमुना का जलस्तर बढ़ने के बाद पानी बैक फ्लो करने लगा। जिससे नोएडा और ग्रेटर नोएडा पर स्थित एडवंट अंडरपास समेत कई स्थानों पर पानी भर गया। प्राधिकरण की ओर से बैक फ्लो रोकने का काम किया गया। कई स्थानों से पानी निकालने के लिए पंप का प्रयोग किया गया।

गुरुवार को पानी के दबाव से पुश्ते की जमीन में दरार आने की खबर सामने आई। जिसका विडियो भी वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी आने के बाद यहां दबाव बढ़ा है। जमीन में काफी दूरी तक दरार आ गई है। हालांकि सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन की ओर से एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।

नोएडा से संवाददाता यूनुस आलम की रिपोर्ट।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...