दीपावली के सीजन में अवैध पटाखों का जखीरा एक बार फिर से बनारस के बाजारों आ गया है। जिसकी एक बानगी आज पुलिस की छापेमारी में देखने को मिली।
वाराणसी के दालमंडी क्षेत्र में पुलिस छापेमारी से पांच कुंतल अवैध पटाखे बरामद हुए हैं। जिसे पुलिस लाखो का बता रही है। अवैध पटाखों के तीन कारोबारियों को हिरासत में लेकर पुलिस अन्य ठिकानों की पूछताछ कर रही है ।
वाराणसी में एक बार फिर से दीपावली के अवसर पर अवैध पटाखों का जखीरा पकड़ा गया। पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली वैसे ही एसएसपी अमित पाठक मय फोर्स दालमंडी बाजार में छापेमारी करने पहुँच गए।
मौके पर जब पुलिस पहुचीं तो दुकान के अंदर एक और दुकान मिली। जिसमें पटाखों की संख्या देखकर एक बार पुलिस कप्तान भी घबरा गए।
एक ही दुकान के अंदर लगभग 5 कुंतल माल बरामद हुआ। पुलिस ने सभी माल जब्त कर तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है।