
आगरा से नीरज की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश: देसी शराब में मिलावट कर शराब के ठेके और स्थानीय बाजारों में बिक्री की जाने वाली अवैध शराब की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 20 लीटर मिलावटी शराब सहित युवक को दबोचा है।
अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ा हुआ है। यहां आगरा में अवैध शराब के खिलाफ उन्नाव पुलिस को अभियान में बड़ी सफलता मिली है। पकड़े गए युवक से पुलिस ने देसी तमंचा, 20 लीटर मिलावटी देसी शराब, 64 खाली क्वार्टर, 15 देसी क्वार्टर और 500 ग्राम यूरिया की बरामद हुई।
फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई करने में जुटी है। आपको बता दे, पंचायत चुनाव में मिलावटी शराब खपाने के लिए खाली क्वार्टरों भरी जा रही थी पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस की सक्रियता बढ़ी शराब तस्करों पर हो रही कार्रवाई। वही, पकड़े गए अभियुक्त युवक को पुलिस ने कार्रवाई कर जेल भेजा।
पकड़ी गई शराब को नष्ट कर दिया गया है। वही, आरोपी क्षेत्र में काफी समय से मिलावटी शराब बेच रहा था। बता दे, थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के अंतर्गत गांव भगनपुरा का मामला है।