UP NEWS 13 अप्रैल , 2024 : अक्सर अपने भड़काऊ बयानों के लिए जाने वाले कांग्रेस नेता व सहारनपुर से 2024 के आम चुनाव में पार्टी प्रत्याशी इमरान मसूद व ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने न केवल प्रदेश की चुनावी सरगर्मी को बढा दिया है इसने प्रदेश भाजपा को निर्वाचन आयोग से शिकायत करने का मौका दे दिया है। आयोग को लिखे एक पत्र में प्रदेश पार्टी इकाई ने उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की भी मांग की है।
आइये जानते हैं क्या है पूरा मसला
हुआ यूं कि सहारनपुर से कांग्रेस की ओर से चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी इमरान मसूद ने यहाँ की एक जनसभा में जिसके बारे में कहा जाता है कि भीड़ में जुटे बहुसंख्यक लोग एक खास समुदाय से थे जिनके बीच मसूद ने यहां तक कह डाला कि अगर तुम्हारा व मेरा इलाज पहले होगा जिसे उन्होंने वहां उपस्थित जनसभा को समझने तक की नसीहत तक दे डाली। इसके ख़िलाफ आयोग को लिखे इस पत्र में कहा गया है कि चुनावी माहौल के बीच मसूद का यह बयान एक ख़ास वर्ग में भय की स्थिति पैदा करेगा और इसका नतीजा यह होगा कि वे खुले दिलो -दिमाग से अपने मत का प्रयोग नहीं कर पाएंगे। इमरान मसूद अपनी बातें -बातें कहते हुए चुनाव आचार संहिता की लक्ष्मण रेखा भी लांघ गए जब उन्होंने इस सभा के मंच से उन्होंने एक ओर विरोधाभासी बयान दे दिया कि यह मैं नहीं कह रहा हूँ बल्कि खुद पार्टी नेता अमित शाह कह रहे हैं।
इमरान मसूद का बयान हुआ सोशल मीडिया पर वायरल उधर इमरान मसूद ने कहा – मेरे खिलाफ की जा रही बड़ी साजिश
वैसे तो इमरान मसूद के इस बयान पर चुटकी काफी ली जा रही है , वे विवादित दर विवादित होते जा रहे हैं और बीजेपी की ओर से चुनाव आयोग तक का दरवाजा खटका दिया गया है। इस पर ऐतराज जताते कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने कहा कि वैसे तो उनकी काफी छीछालेदर हो रही है। अपनी बातों को रखते हुए मसूद ने ऐतराज जताया कि ऐसा क्यों होता है कि जब यही बात जब खुद अमित शाह कह रहे होते हैं तो उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती ?
मसूद ने यह कहने से भी गुरेज नहीं किया कि जितनी मजबूत आवाजें हैं सबों को खामोश किया जा रहा है।