1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Eta News: डाकघर में जमा रकम डकार गया पोस्टमास्टर!, शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं

Eta News: डाकघर में जमा रकम डकार गया पोस्टमास्टर!, शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं

एटा जनपद के एक उप डाकघर में ब्रांच पोस्ट मास्टर पर करोड़ों रुपए के गबन का आरोप लगा है। दर्जनों ग्रामीणों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन से लिखित शिकायत की है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Eta News: डाकघर में जमा रकम डकार गया पोस्टमास्टर!, शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं

एटा जनपद के एक उप डाकघर में ब्रांच पोस्ट मास्टर पर करोड़ों रुपए के गबन का आरोप लगा है। दर्जनों ग्रामीणों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन से लिखित शिकायत की है। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने पायी-पायी जोड़कर पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा किया था लेकिन जब उन्होंने अपने खातों को चेक किया तो उनके खातों से पैसे गायब मिले।

एटा जिले के उप डाकघर में करोड़ों का गबन

एटा जिले के उप डाकघर में करोड़ों के गबन का मामला सामने आया है। जहां राजा का रामपुर क्षेत्र के लुहारी खेड़ा गांव में कई खाता धारकों ने उप डाकघर में तैनात ब्रांच पोस्ट मास्टर बचत खातों में जमा करोड़ों रुपए के गबन का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस बात का खुलासा तब हुआ जब जमाकर्ताओं ने अपने खाते चेक करवाए।

करीब एक करोड़ रुपए की धनराशि साफ

आरोप है कि पोस्ट मास्टर ने दर्जनों ग्रामीणों के बचत खातों, फिक्स डिपोजिट, कन्या समृद्धि योजना के संचालित खातों से करीब एक करोड़ रुपए की धनराशि साफ कर दी। डाकखाने से ठगे गए दर्जनों लोग अपनी गाढ़ी कमाई वापस पाने के लिए दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। करीब आधा दर्जन खाताधारकों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर अपर जिला जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन सत्यप्रकाश सिंह से लिखित शिकायत की है।

पहले भी सीएम योगी से कर चुके हैं शिकायत

पूर्व में भी जमाकर्ता एटा के जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह सहित उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से लिखित शिकायत कर चुके हैं। खाताधारक बलबीर सिंह ने बताया कि उन्होंने डाकघर पर भरोसा जताते हुए अपनी बेटी की शादी के लिए पायी-पायी जोड़कर साढ़े तीन लाख रुपए से ज्यादा जमा किए थे।

डाकघर में मौजूद ब्रांच पोस्टमास्टर और पोस्टमैन को पैसा जमा किया था। जब बिटिया की शादी पर पैसों की जरूरत पड़ी तब खाता चेक किया तो दो लाख उनतीस हजार रुपए ही खाते में मिले। शक होने पर पोस्टमास्टर से पासबुक भरवाने के लिए कहा तो वो टालमटोल करने लगा और पासबुक अपने पास ही रख ली।

ऐसा अंदाजा किसी को नहीं था

इसी तरह से दर्जनों लोगों के खातों से पैसे के गबन की शिकायत की गई है। जिसका हिसाब करोड़ों में निकल रहा है। लोगों ने डाकघर पर भरोसा कर अपनी मेहनत की कमाई से बचत के लिए डाकघर में जमा की लेकिन वो लोग इस तरह से ठगे जाएंगे उनको इस बात अंदाजा नहीं था। इसलिए पीड़ितों ने समाधान दिवस में जाकर न्याय की गुहार लगाई। यूपी की बात के कैमरे पर पीड़ितों अपना दुखड़ा सुनाया।

एक दो नहीं सैकड़ों खातों के रुपये डकारा जा चुका है

पीड़ितों ने बताया ऐसे एक दो नहीं बल्कि आसपास के गांव के सैकड़ों खाता धारक हैं जिनके खातों से आरोपी ब्रांच पोस्ट मास्टर रकम डकार चुका है। शिकायत के बावजूद अभी तक ना तो एफआईआर हुई है और ना ही किसी भी प्रकार की कार्यवाही हुई है।

विभाग की बड़ी चूक

पोस्ट ऑफिस के खातों से बड़ी रकम गायब होना विभाग की बड़ी चूक है। ग्रामीणों की मेहनत की कमाई को इस तरह से डकार जाना और फिर खातों में हुई गड़बड़ी की शिकायत पर कोई कार्रवाई न होना। जिम्मेदारों का कार्यशैली पर ये बड़ा सवाल है। खाता धारक परेशान हैं, उन्होंने हर चौखट पर न्याय की गुहार लगाई लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ। ऐसे में प्रशासन और विभागीय अधिकारियों को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कर्रवाई कर ग्रामीणों को न्याय दिलाना होगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...