आगरा के जगदीशपुरा की सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। जिससे सड़क के पास रहने वाले दुकानदार काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इस समस्या के समाधान के लिए करीब 2 साल से नगर निगम और सरकारी अधिकारियों को स्थायी निवासी शिकायत पत्र भेज कर स्थिति के बारे में अवगत करा रहे हैं। पर सुनवाई के नाम पर केवल निराशा ही उनके हाथ लगी है। ऐसे में करीब 40 घंटे की बरसात के बाद यहां कि स्थिति और खराब हो चुकी है।
सड़क का हाल खस्ताहाल
आवास विकास कॉलोनी से जगदीशपुरा की तरफ एक सड़क जाती है। इस सड़क पर बोदला की तरफ से भी आया जा सकता है। यही सड़क लोहामंडी चौराहे तक जाती है। लोहामंडी से एक सड़क सेंट जोंस चौराहा, राजामंडी तक जाती है।
दूसरी सड़क जयपुर हाउस की तरफ जाती है। तीसरी सड़क मदिया कटरा की तरफ जाती है। हर रोज यहां से सैकड़ों लोग निकलते हैं। लगभग 3 किलोमीटर इस सड़क पर सिर्फ गड्ढे दिखाई दे रहे हैं। सड़क गायब हो चुकी है। लोग हर रोज गिरते हैं और चोटिल होते हैं।
दो साल पहले डली थी सीवर लाइन
दुकानदार नौशाद ने बताया- इस सड़क पर 16 से ज्यादा गलिया हैं। इनमें 50 हजार से ज्यादा लोग रहते हैं। दो साल पहले यहां सीवर लाइन डाली गई थी। उसके बाद से यहां सड़क ही नहीं बनी। अब सड़क के नाम पर सिर्फ गड्ढे दिखते हैं। इस सड़क पर लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। हर रोज महिलाएं और युवतियां स्कूटी चलाते हुए गिरती हैं।
दुकानदारी हो गई है खत्म
डेयरी चलाने वाले आदित्य बघेल ने बताया- सड़क पर इतने गड्ढे हैं कि लोग खरीदारी के लिए आते ही नहीं हैं। लोगों ने रास्ता ही बदल दिया है। दुकानदारी बिल्कुल ठप हो गई है। पूरा दिन दुकान पर खाली बैठे रहते हैं। शिकायत के बाद भी कर चुके हैं।
यहां से निकलना हमारी मजबूरी है
जगदीशपुरा में सड़क खोदी पड़ी है। सड़क पर कीचड़ फैली हुई है। इस मुसीबत को दो साल से झेल रहे हैं।