
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीख में अब धीरे-धीरे नजदीक आ रही है। उत्तर प्रदेश में सिर्फ 1 साल बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं और जो प्रदेश में विभिन्न राजनीतिक दल हैं उनकी सरगर्मी शुरू हो गई है।
अगर हम बात करें तो उत्तर प्रदेश में बीजेपी की प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और अन्य पार्टियां पूरी तरह से अपने वोटरों को रिझाने में लग गई हैं इसी क्रम में गोरखपुर पहुंचे प्रसपा के मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने एक प्रेस वार्ता के दौरान मीडियाकर्मियों से की सीएम योगी बहुत ही मेहनती और अच्छे व्यक्ति हैं लेकिन जो उनके नौकर शाह है वह उनके द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों को धरातल पर उतरने नहीं दे रहे हैं।
वही आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर प्रसपा की मुखिया ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश के छोटे-छोटे राजनीतिक दलों से गठबंधन करेंगे हम सेकुलर दलों के साथ भी गठबंधन करेंगे और उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को आने से रोकेंगे शिवपाल सिंह यादव ने पारिवारिक मतभेद पर भी कहा कि परिवार मतभेद एक शकुनि की वजह से हुआ है और समय आने पर वह शकुनी को बेनकाब भी करेंगे इसके साथ शिवपाल सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार के 4 साल पूरे होने पर कहा कि प्रदेश में अपेक्षाकृत विकास नहीं हो पाया है इसके साथ ही शिवपाल सिंह यादव ने यह भी कहा कि अगर समाजवादी पार्टी हमारे साथ गठबंधन करती है तो हम उस गठबंधन के लिए तैयार रहेंगे