1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रतापगढ़ को मिली 2150 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, योगी बोले- तेजी से आगे बढ़ रहा है देश

प्रतापगढ़ को मिली 2150 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, योगी बोले- तेजी से आगे बढ़ रहा है देश

प्रतापगढ़ जिले को 2150 करोड़ रुपए के विकास परियोजनाओं की सौगात मिली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पांच राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण का शिलान्यास किया। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में विकास और कनेक्टिविटी पर विशेष रूप से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विकास की राह पर अग्रसर है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
प्रतापगढ़ को मिली 2150 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, योगी बोले- तेजी से आगे बढ़ रहा है देश

प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ जिले को 2150 करोड़ रुपए के विकास परियोजनाओं की सौगात मिली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पांच राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण का शिलान्यास किया। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में विकास और कनेक्टिविटी पर विशेष रूप से काम किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश विकास की राह पर अग्रसर है। प्रदेश में हाईवे और एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रतापगढ़ को विकास परियोजनाओं से जोड़कर लोगों को कनेक्टिविटी से जोड़ने की कोशिश की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सई नदी पर नए पुल का निर्माण होगा। इससे लोगों को काफी फायदा होगा। सीएम ने कहा कि चिलबिला से जगदीशपुर तक फोरलेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है। पांच राष्ट्रीय राजमार्गों से कनेक्टिविटी की सुविधा में विकास हेगा। सीएम ने कहा कि नई परियोजनाओं से प्रतापगढ़ से अयोध्या की यात्रा आसान होगी। सीएम योगी ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना पर कहा कि इस योजना ने प्रदेश की तस्वीर बदली है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से विकास कार्य लगातार चल रहा है। 9 साल में नए भारत का निर्माण हुआ है। 2025 में होने वाले महाकुंभ पर सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ दिव्य और भव्य होगा। केंद्र की योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 54 लाख गरीबों को आवास मिला। योगी ने कहा कि केंद्र के 9 सालों में वैश्विक मंच पर भारत को पहचान मिली है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। यूपी में जी-20 की बैठक हो रही है। देश तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...