1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Prayagraj Mauni Amavasya 2024: मोनी अमावस्या को देखते हुए प्रयागराज में भारी वाहनों की नो इंट्री, आज से लागू हो चुका है डायवर्जन

Prayagraj Mauni Amavasya 2024: मोनी अमावस्या को देखते हुए प्रयागराज में भारी वाहनों की नो इंट्री, आज से लागू हो चुका है डायवर्जन

मौनी अमावस्या स्नान के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने वाहनों का रूट को डायवर्जन कर दिया है। अन्य जिलों से आने वाले बड़े वाहनों के साथ ही रोडवेज बसों के संचालन के लिए रूट को डायवर्ट कर दिया गया है। जो की रात के बारह बजे से लागू हो चुका है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Prayagraj Mauni Amavasya 2024: मोनी अमावस्या को देखते हुए प्रयागराज में भारी वाहनों की नो इंट्री, आज से लागू हो चुका है डायवर्जन

मौनी अमावस्या स्नान के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने वाहनों का रूट को डायवर्जन कर दिया है। अन्य जिलों से आने वाले बड़े वाहनों के साथ ही रोडवेज बसों के संचालन के लिए रूट को डायवर्ट कर दिया गया है। जो की रात के बारह बजे से लागू हो चुका है।

 

प्रयागराज में हो रहे माघ मेले के सबसे महत्वपूर्ण स्नान पर्व, मौनी अमावस्या को ध्यान में रखकर जनपद ने 8 से 11 फरवरी तक भारी वाहनों के लिए इस एरिया को नो इंट्री जोन लागू कर दिया है। यह रोक बुधवार रात से 11 फरवरी तक लागू है। ये आदेश पासधारक वाहनों पर भी लागू रहेगा।

 

इसके लिए प्रशासन ने नो इंट्री प्वाइंट बनाए हैं जहां से भारी / कॉमिर्शियल वाहनों को शहर सीमा पर रोककर डायवर्ट किया जाएगा। जिसके अंतर्गत मलाक हरहर तिराहा, मंदर मोड़ धूमनगंज, सहसों चौराहा, ट्रांसपोर्ट नगर तिराहा, हबूसा मोड़, रामपुर चौराहा, सोरांव बाईपास, घूरपुर थाना गेट, नवाबगंज बाईपास, लेप्रोसी तिराहा, फाफामऊ, अंदावा चौराहा को नो इंट्री प्वाइंटर में शामिल किया गया है।

 

भारी/ कॉमिर्शियल वाहनों के लिए ये हैं डायवर्जन रूट

(1) कानपुर से प्रयागराज फिर वाराणसी की ओर जाने वाला साधन

कानपुर नगर की तरफ से जाने वाले वाहन कोखराज जनपद कौशाम्बी से बने बाईपास पर मुड़ जाएंगे जो बाईपास से सीधे हंडिया के रास्ते वाराणसी की ओर जाएंगे।
वाराणसी की ओर से कानपुर की ओर जाने वाले यातायात हंडिया बाईपास रोड से कोखराज और फिर कानपुर की ओर जा पाएंगे।

(2) कानपुर से प्रयागराज फिर बांदा की तरफ जाने वाले साधन

जनपद फतेहपुर स्थित चौडगरा चौराहा से होते हुए बिंदकी से बंधवा तिराहा फिर ललौली से चिल्ला होते हुए बांदा की तरफ जा सकते हैं, यही रास्ता वापसी के लिए भी रहेगा।

(3)कानपुर से प्रयागराज होकर मिर्जापुर की तरफ जाने वाला वाहन

जनपद फतेहपुर स्थित चौडगरा से बिन्दकी फिर बंधवा तिराहा ललौली से चिल्ला से बांदा की ओर वाहन जा सकते हैं। वहां से कर्वी, मऊ, शंकरगढ़ से नारीबारी, खीरी, कोरांव, मांडा से दाहिने मुड़कर मिर्जापुर की तरफ जा सकते हैं यही मार्ग वापसी के लिए भी निर्धारित किया गया है।

(4) कानपुर से प्रयागराज होकर रीवां की ओर जाने वाला यातायात

घाटमपुर, हमीरपुर रोड बांदा, कर्वी, शंकरगढ़ से नारीबारी से दाहिने मुड़कर रीवां जाएंगे। इसी मार्ग से वापसी भी करेंगे।

(5) कानपुर से प्रयागराज होकर औराई मिर्जापुर की ओर जाने वाला वाहन

कोखराज बाईपास मार्ग पर मुड़कर सीधे हंडिया से औराई से दाहिने मुड़कर चिल्हा होते हुए मिर्जापुर जाएंगे।

(6) रीवां से प्रयागराज होकर वाराणसी की ओर जाने वाला वाहन

रीवा (मध्य प्रदेश) के थाना मनगवां से हनुमना से होते हुए मिर्जापुर एवं वहां से वाराणसी के लिए जा सकते हैं, वापसी का मार्ग यही रहेगा।

(7) रीवां से प्रयागराज होकर लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन

रीवा से नारीबारी से बांए मुड़कर शंकरगढ़, मऊ, कर्वी, बांदा से चिल्ला पुल पार कर बिन्दकी फतेहपुर असनी पुल पारकर लालगंज, रायबरेली से लखनऊ की ओर और वापसी भी इसी मार्ग से होगी।

(8) रायबरेली की ओर से प्रयागराज होकर वाराणसी की ओर जाने वाले वाहन

ऐसे भारी वाहन जो रायबरेली से होकर प्रयागराज फिर वाराणसी की तरफ जाना चाहते हैं उन्हें रायबरेली के लालगंज (प्रतापगढ़) भोपिया मऊ, बौराहा रानीगंज, मुंगरा बादशाहपुर जौनपुर होते हुए वाराणसी जाना होगा।

इन पांच जगहों पर ई-रिक्शा प्रतिबंधित

मौनी अमावस्या में लोगों की भीड़ को ध्यान में रखकर, प्रयागराज मेले में सर्वाधिक भीड़ वाले पांच सड़कों पर ई-रिक्शा के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ई-रिक्शा का संचालन प्रतिबंधित जिन रूटों पर किया गया है उन मार्गों के ये हैं नाम…

1. बांगड़ चौराहे से हर्षवर्धन चौराहे की ओर
2. सीएमपी डॉट पुल से हर्षवर्धन की ओर
3. गीता निकेतन से जीटी जवाहर चौराहे की ओर
4. अलोपी माता मंदिर से जीटी जवाहर चौराहे की ओर
5. पटेल संस्थान से जीटी जवाहर चौराहे की और।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...