1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रयागराज : माघ में होने वाली मेले की तैयारियां शुरु, महाकुंभ मेला की तरह होगा आयोजन

प्रयागराज : माघ में होने वाली मेले की तैयारियां शुरु, महाकुंभ मेला की तरह होगा आयोजन

माघ मेले में की शुरुआत 14/15 जनवरी को मकर संक्रांति के पहले स्नान पर्व से हो रही है। इसके बाद दूसरा स्नान पर 25 जनवरी को पौष पूर्णिमा का होगा।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
प्रयागराज : माघ में होने वाली मेले की तैयारियां शुरु, महाकुंभ मेला की तरह होगा आयोजन

प्रयागराज संगम की रेती पर जनवरी 2024 में लगने वाले माघ मेले की तैयारियां तेज से शुरु हो गई है। 2024 का माघ मेला 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ का रिहर्सल होगा। महाकुंभ के रिहर्सल के मद्देनजर इस बार पुलिस भी अपनी खास तैयारी कर रही है। माघ मेले में पुलिस की तैयारियों को लेकर बुधवार को परेड मैदान में पुलिस अधिकारियों की ओर से पुलिस लाइन की स्थापना के लिए से भूमि पूजन किया गया। वैदिक ब्राह्मणों ने विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन संपन्न कराया। भूमि पूजन में एडीजी जोन भानु भास्करस पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा, डीएम नवनीत सिंह चहल और तीनों जोन के डीसीपी के अलावा मेले से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

माघ मेले में पुलिस की तैयारियों को लेकर एडीजी जोन भानु भास्कर ने कहा है कि माघ मेले में इस बार पिछली बार की तुलना में एक थाना और दो चौकियों की संख्या बढ़ेगी। इसके अलावा माघ मेले की ड्यूटी में तैनात होने वाले पुलिस कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि माघ मेले में आने वाली चुनौतियों से पुलिसकर्मी आसानी से निपट सकें।

इसके अलावा महिलाओं और बच्चों के लिए भी विशेष सतर्कता बढ़ाते हुए महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। माघ मेले के हर सेक्टर में ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी। इसके अलावा सुरक्षा को लेकर डिजिटल तकनीक का भी सहारा लिया जाएगा। माघ मेले में बनने वाले स्नान घाटों पर जल पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की भी संख्या बढ़ाई जाएगी। संगम में जल बोट की भी संख्या बढ़ाई जाएगी।

आपको बता दें कि माघ मेले में किसी आतंकी इनपुट को देखते हुए सीआरपीएफ के अलावा एटीएस और एसटीएफ जैसी एजेंसियां भी मुस्तैद रहेंगी। एडीजी जोन के मुताबिक 2024 का माघ मेला 2025 के महाकुंभ का रिहर्सल होगा। इसलिए पूरे माघ मेले में के दौरान करीब 15 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। उसी के मद्देनजर सभी तैयारियां की जा रही हैं।

वहीं डीएम प्रयागराज नवनीत सिंह चहल के मुताबिक हर साल संगम की रेती पर माघ मेले का आयोजन होता है। माघ मेले की सुरक्षा की तैयारी को लेकर पुलिस की ओर से भूमि पूजन के साथ इसकी शुरुआत कर दी गई है।

डीएम के मुताबिक माघ मेले को लेकर प्रयागराज मेला प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग और जल निगम जैसे विभाग भी अपनी प्लानिंग पूरी कर चुके हैं। इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पांच के बजाय 6 पांटून ब्रिज बनाए जाएंगे। उनके मुताबिक पिछले वर्षों की ही तरह मेले का क्षेत्रफल रहेगा। माघ मेला 5 सेक्टर में बसाया जाएगा। उन्होंने कहा है कि श्रद्धालुओं, साधु संतों और कल्पवासियों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए तैयारियां पूरी की जा रही है। उनके मुताबिक 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ के मद्देनजर तैयारी में इजाफा किया जाएगा।

गौरतलब है कि इस बार माघ मेले में की शुरुआत 14/15 जनवरी को मकर संक्रांति के पहले स्नान पर्व से हो रही है। इसके बाद दूसरा स्नान पर 25 जनवरी को पौष पूर्णिमा का होगा। जबकि माघ मेले का सबसे बड़ा स्नान पर्व मौनी अमावस्या 9 फरवरी और बसंत पंचमी का स्नान पर्व 14 फरवरी को पड़ेगा। वहीं माघी पूर्णिमा 24 फरवरी से कल्पवासी कल्पवास पूरा कर माघ मेले से लौटेंगे‌। जबकि माघ मेले का आखिरी स्नान पर महाशिवरात्रि 8 मार्च को होगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...