1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Kanpur News: कानपुर में पुलिस भर्ती को लेकर तैयारी पूरी, 69 सेंटर सीसीटीवी से लैस…

Kanpur News: कानपुर में पुलिस भर्ती को लेकर तैयारी पूरी, 69 सेंटर सीसीटीवी से लैस…

23 अगस्त से यूपी में होने वाले पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर विभाग ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। इसी संदर्भ में प्रश्नपत्र सेंटर पर पहुंचाने और समय पर परीक्षा शुरू कराने के लिये रिहर्सल कार्यक्रम भी हो रहा है। इस दौरान सेक्टर वार मजिस्ट्रेट को स्टेशनरी बॉक्स सौंपा गया है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Kanpur News: कानपुर में पुलिस भर्ती को लेकर तैयारी पूरी, 69 सेंटर सीसीटीवी से लैस…

23 अगस्त से यूपी में होने वाले पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर विभाग ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। इसी संदर्भ में प्रश्नपत्र सेंटर पर पहुंचाने और समय पर परीक्षा शुरू कराने के लिये रिहर्सल कार्यक्रम भी हो रहा है। इस दौरान सेक्टर वार मजिस्ट्रेट को स्टेशनरी बॉक्स सौंपा गया है। सभी सेंटरों पर निर्धारित समय पर ही बक्से पहुंचे इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। वहीं सुरक्षाकर्मियों ने भी रूट का निरीक्षण किया है। 1 घंटा पहले सेंटर्स को केंद्रों पर पहुंचना अनिवार्य है।

1 घंटा पहले ही पहुंचेगा प्रश्नपत्र

इस बार पुलिस भर्ती की पूरी परीक्षा सरकारी सिस्टम के आधार पर ही की जा रही है। एक भी प्राइवेट व्यक्ति को शामिल नहीं किया गया है। वहीं अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर तय समय से करीब 1 घंटा पहले पहुंचने को कहा गया है। सेंटर पर प्रश्नपत्र भी 1 घंटा पहले ही रवाना किए जाएंगे और इसमें गोपनीयता का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

एलआईयू कर्मी प्रत्येक सेंटर पर मौजूद

बायोमेट्रिक, आयरिश जैसे सिक्योरिटी उपकरणों को ध्यान में रखकर कैंडिडेट के वैरिफिकेशन के स्टेप आदि के संबंध में सेंटर्स पर मजिस्ट्रेट केंद्र प्रभारी संग व्यवस्थाओं को परख रहे हैं। हर हाल में सभी परीक्षार्थियों को समय से पेपर उपलब्ध कराया जाएगा। हर सेंटर पर एलआईयू का भी एक सदस्य रहेगा। इस बात पर भी जोर दिया जा रहा है कि कोई अभ्यर्थी शैडो में न बैठे।

यूनिवर्सिटी में भी बनाए गए सेंटर

पहली बार पुलिस भर्ती में यूनिवर्सिटी में भी एक-एक सेंटर बनाए गए हैं। HBTU और CSJMU में भी एक-एक सेंटर बनाया गया है। हर सेंटर पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। सेंटर के आसपास फोटो कॉपी, प्रिंटिंग प्रेस बंद रहेगी।

परिक्षार्थियों के लिए दी नई ट्रेनों की सुविधाएं

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा को देखते हुए रेलवे ने परीक्षार्थियों के लिए ट्रेनों की सुविधाएं दी हैं। नई ट्रेनें चलाने के साथ ट्रेनों के समय भी बदले गए हैं और कोचों की संख्या बढ़ाई गई है।

एग्जाम में सुविधा के लिए इन ट्रेनों को चलाया गया

23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त को 04154 कानपुर सेंट्रल-रायबरेली पैसेंजर शाम पौने छह बजे, 19812 इटावा-कोटा शाम छह बजे, 04144 कानपुर सेन्ट्रल-खजुराहो इंटरिसटी शाम 520 बजे, 04187 कानपुर सेन्ट्रल-टूंडला मेमू दोपहर 315 बजे, 04298 कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ मेमू दोपहर तीन बजे चलेगी।

टर्मिनेटिंग स्टेशन से आगे तक बढ़ाया रूट

23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त को कुछ ट्रेनों को जरूरत के हिसाब से टर्मिनेटिंग स्टेशन से आगे तक बढ़ाए जाने का प्रावधान है। इससे परीक्षार्थियों को आने जाने में दिक्कतों का सामना कम हो सकता है। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशि कांत त्रिपाठी ने कहा कि इन सुविधाओं के अलावा परीक्षार्थियों को ट्रेनों की और जरूरत पड़ी तो 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। कानपुर सेन्ट्रल से ललितपुर तक दोपहर पौने 3 और रात 8 बजे वाया पुखरायां, कालपी, उरई, एटा, मोठ, झांसी, बबीना से बसई होते हुए ट्रेनें चलेंगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...