प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे को लेकर प्रशासनिक अमला तैयारी में जुटा हुआ है। पीएम 7 जुलाई को कुशीनगर पहुंचकर, कृषि विश्वविद्यालय की सौगात दे सकते हैं। जिसको लेकर कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है। जिला प्रशासन पिछले एक सप्ताह से कार्यक्रम स्थल कसया के बरवा फार्म स्थित मैदान में सभी तरह की तैयारियों में जुटा हुआ है।
पीएम के संभावित दौरे के तहत सूबे के उच्चाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल व एयरपोर्ट का जायजा लिया। जिसमें सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक विजय कुमार, विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार सहित अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार व पुलिस महानिरीक्षक जे0 रविंद्र गौंड कुशीनगर पहुंचे।
सभी अधिकारियों का एअरपोर्ट पर जिलाधिकारी रमेश रंजन और पुलिस अधीक्षक धवल जैसवाल ने स्वागत किया। इसके बाद सभी अधिकारीयों ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम स्थल, पार्किंग स्थल व हेलीपैड का भ्रमण कर निरिक्षण किया। इस दौरान अचूक एवं कड़ी सुरक्षा के बीच सकुशल कार्यक्रम संपन्न कराने के लिए उच्चाधिकारियों ने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
वहीं, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी सचिव के साथ पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। इसके साथ ही उपस्थित सम्बंधित अधिकारीयों के साथ कृषि मंत्री ने बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। 7 जुलाई को पीएम मोदी महात्मा बुद्ध कृषि विश्वविद्यालय का आधार शिला रखेंगे। पीएम का कार्यक्रम कुशीनगर के कसया तहसील के बरवां जंगल कृषि फार्म में आयोजित होना है।
आपको बता दें कि पीएम मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर शासन और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। मंगलवार को सीएम योगी भी सभास्थल पर पहुंचकर तैयारी की समीक्षा करेंगे। सभास्थल में एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। जिसके लिए दो शिफ्टों में 1,633 सफाईकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। सफाईकर्मी नेशनल हाईवे के किनारे और सभास्थल जाने वाली सड़कों को साफ कर रहे हैं।
रविवार को यूपी बीज विकास निगम उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह, एसडीएम सदर महात्मा सिंह, कसया रत्निका जायसवाल और कप्तानगंज व्यास नारायण उमराव के एसडीएम ने जायजा लिया है। वहां कसया के तहसीलदार मान्धाता प्रताप सिंह भी मौजूद थे।
कुशीनगर से संवाददाता गोविंद पटेल की रिपोर्ट।