1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lko News: उत्तर प्रदेश में हीटवेव से निपटने की तैयारियां, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

Lko News: उत्तर प्रदेश में हीटवेव से निपटने की तैयारियां, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाल बहादुर शास्त्री भवन (एनेक्सी) में हीटवेव प्रबंधन को लेकर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में हीटवेव से बचाव और तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Lko News: उत्तर प्रदेश में हीटवेव से निपटने की तैयारियां, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाल बहादुर शास्त्री भवन (एनेक्सी) में हीटवेव प्रबंधन को लेकर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में हीटवेव से बचाव और तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हीटवेव के कारण होने वाली जनहानि को रोका जाना आवश्यक है क्योंकि किसी भी व्यक्ति की जान की कीमत नहीं लगाई जा सकती। सरकार की जिम्मेदारी केवल मुआवजा देने तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि जनहानि को पूरी तरह से रोकने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में हीटवेव का असर अभी से दिखने लगा है, ऐसे में सभी विभागों को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि हीटवेव के कारण, इससे बचाव के उपाय और सावधानियों के बारे में जनपद, तहसील और ब्लॉक स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। इसके लिए डिजिटल डिस्प्ले, होर्डिंग, बिलबोर्ड और अन्य विज्ञापन माध्यमों का उपयोग किया जाए ताकि लोग हीटवेव से बचाव के प्रति जागरूक हो सकें।

स्कूली बच्चों और आमजन को दी जाएगी विशेष जानकारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं, ऐसे में छात्रों को सेमिनार और अन्य माध्यमों से हीटवेव से बचाव के उपाय बताए जाएं। साथ ही भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बैंकों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ स्थापित कर शुद्ध जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

वॉटर ATM से होगी निशुल्क जल आपूर्ति

प्रयागराज महाकुंभ 2025 में उपयोग किए गए वॉटर ATM को प्रदेश के सभी जिलों में भेजने का निर्देश दिया गया है। प्रत्येक जिले में एक वॉटर ATM स्थापित किया जाएगा, जिससे लोगों को निशुल्क शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। इसके अलावा बैंकों और उद्यमियों को CSR फंड (Corporate Social Responsibility Fund) के माध्यम से अधिक से अधिक वॉटर ATM स्थापित करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

अस्पतालों में बर्न वार्ड के लिए विशेष इंतजाम

मुख्यमंत्री ने अस्पतालों में बर्न वार्ड (Burn Ward) की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। लू लगने पर बरती जाने वाली सावधानियों का प्रचार-प्रसार करने के लिए मीडिया और अन्य संचार माध्यमों का उपयोग किया जाएगा ताकि लोग समय रहते सतर्क हो सकें।

जंगलों को आग से बचाने के लिए विशेष गश्त

प्रदेश के वन क्षेत्रों में आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष गश्त (Patrolling) तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि शरारती तत्वों द्वारा जंगलों में आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए वन विभाग और अग्निशमन विभाग को अधिक सतर्क रहना होगा। वन विभाग को पक्षियों और जंगली जीव-जंतुओं के लिए पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया गया है।

आपदा प्रबंधन के तहत अर्ली वार्निंग सिस्टम की स्थापना

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में अर्ली वार्निंग सिस्टम (Early Warning System) लगाया जाए ताकि किसी भी आपदा के पूर्व लोगों को सतर्क किया जा सके। इसके लिए फंड की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। विशेष रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में अर्ली वार्निंग सिस्टम लगाने पर जोर दिया गया है ताकि किसी भी संभावित आपदा से पहले लोगों को अलर्ट किया जा सके।

किसानों को वज्रपात से बचाने के लिए SMS अलर्ट

उत्तर प्रदेश के कई जिलों, खासतौर पर मीरजापुर, सोनभद्र और गाजीपुर में वज्रपात (Lightning Strike) की घटनाएं अधिक होती हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि हाई-रिस्क जिलों के किसानों को वज्रपात से अलर्ट करने के लिए मोबाइल पर SMS और पब्लिक एड्रेस सिस्टम (Public Address System) के माध्यम से समय से पहले जानकारी दी जाए।

राज्य हीटवेव एक्शन प्लान-2025 का विमोचन

मुख्यमंत्री ने राज्य हीटवेव एक्शन प्लान-2025 और लखनऊ, आगरा तथा झांसी के सिटी एक्शन प्लान का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि यह पुस्तकें सरल हिंदी भाषा में उपलब्ध कराई जाएं, ताकि गांव, नगर निकाय और ग्राम पंचायतों तक इनकी पहुंच हो और लोग इन्हें आसानी से पढ़ सकें।

हीटवेव से बचाव के लिए ठोस कदम

उत्तर प्रदेश सरकार ने हीटवेव से बचाव और आपदा प्रबंधन को मजबूत बनाने के लिए बड़े फैसले लिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार हीटवेव प्रभावित जिलों में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। वॉटर ATM की स्थापना, अर्ली वार्निंग सिस्टम, अस्पतालों में विशेष व्यवस्था और जंगलों की सुरक्षा जैसे कदम राज्य में हीटवेव से होने वाली क्षति को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...