1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाकुंभ से पहले अतीक के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर 700 और फ्लैट बनाने की तैयारी, शासन को भेजा गया प्रस्ताव

महाकुंभ से पहले अतीक के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर 700 और फ्लैट बनाने की तैयारी, शासन को भेजा गया प्रस्ताव

पीडीए ने अतीक के कब्जे से छुड़ाई गई जमीनों पर पीएम आवास योजना के अंतर्गत गरीबों के लिए फ्लैट बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। पीडीए की प्लानिंग है कि पीएम आवास योजना के अंतर्गत नैनी में 400 और झूंसी में 500 फ्लैट बनाए जाएंगे।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
महाकुंभ से पहले अतीक के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर 700 और फ्लैट बनाने की तैयारी, शासन को भेजा गया प्रस्ताव

सीएम योगी ने आज प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर बने 76 फ्लैट की चाबी गरीबों को सौंपी है। ऐसे अतीक के कब्जे से मुक्त कराई गई और जमीनों पर भी प्रयागराज विकास प्राधिकरण 1500 फ्लैट बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा दिया है। महाकुंभ 2025 से पहले पीडीए की कोशिश है कि 700 और फ्लैट बनाने की। लेकिन इसके लिए अभी शासन से हरी झंडी मिलने का इंतजार है।

जैसे ही शासन से अनुमति मिलेगी, जिस तरह से 76 फ्लैट बनाए गए हैं। इसी तरह से अतीक के कब्जे से मुक्त कराई गई और भी जमीनों पर पीडीए फ्लैट तैयार करेगी। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ ने गुंडई के दम पर सुलेमसराय, चकिया, नैनी, कसारी- मसारी और झूंसी में बेशकीमती जमीन पर कब्जा किया था। जब उन जमीनों के अभिलेखों की पड़ताल की गई तो जमीन माफिया के नाम पर न होकर नगर निगम, अस्थान व अन्य विभागों की निकली।

इन जमीनों पर अतीक और उसके करीबियों ने मकार बना लिया था। प्रशासन के निर्देश पर पीडीए ने कुछ जमीनों पर से अवैध निर्माण को ढहाया है। माफिया के कब्जे से अस्थान की 20 बीघा से अधिक जमीन को माफिया के कब्जे से छुड़ाया गया है।

जिसके बाद पीडीए ने अतीक के कब्जे से छुड़ाई गई जमीनों पर पीएम आवास योजना के अंतर्गत गरीबों के लिए फ्लैट बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। पीडीए की प्लानिंग है कि पीएम आवास योजना के अंतर्गत नैनी में 400 और झूंसी में 500 फ्लैट बनाए जाएंगे। जबकि झलवा में 300, चकिया, फाफामऊ और सुलेमसराय में 100-100 फ्लैट बनाने की तैयारी चल रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...