1. हिन्दी समाचार
  2. शिक्षा
  3. Education News: बीएड डिग्रीधारी प्राइमरी शिक्षक को करना होगा छह माह का ब्रिज कोर्स, NCTE ने जारी की अधिसूचना

Education News: बीएड डिग्रीधारी प्राइमरी शिक्षक को करना होगा छह माह का ब्रिज कोर्स, NCTE ने जारी की अधिसूचना

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर NCTE ने बीएड धारक प्राइमरी शिक्षकों के लिए 6 महीने के ब्रिज कोर्स को अनिवार्य किया। यह कोर्स NIOS के माध्यम से करवाया जाएगा। आदेश का असर यूपी के 35 हजार शिक्षकों पर पड़ेगा।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Education News: बीएड डिग्रीधारी प्राइमरी शिक्षक को करना होगा छह माह का ब्रिज कोर्स, NCTE ने जारी की अधिसूचना

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) ने सरकारी प्राइमरी स्कूलों में बीएड डिग्री के आधार पर नियुक्त शिक्षकों के लिए छह महीने का ब्रिज कोर्स अनिवार्य कर दिया है। यह निर्णय उन शिक्षकों पर लागू होगा, जिनकी नियुक्ति 11 अगस्त 2023 से पहले हुई थी और जो वर्तमान में कार्यरत हैं।

NIOS करवाएगा कोर्स, अधिसूचना हुई जारी

इस संबंध में NCTE की सदस्य सचिव अभिलाषा झा मिश्रा ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि यह कोर्स राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) के माध्यम से संचालित किया जाएगा। यह कोर्स विशेष रूप से उन शिक्षकों के लिए अनिवार्य है जिनकी नियुक्ति कोर्ट के आदेश से प्रभावित हुई थी।

उन अभ्यर्थियों को इस लाभ का दायरा नहीं मिलेगा, जिन्होंने केवल आवेदन किया था या चयनित हुए थे पर कार्यभार ग्रहण नहीं किया था। जिन राज्यों में इस संदर्भ में न्यायिक मामले लंबित हैं, उन्हें अब निरस्त माना जाएगा, और वहां कार्यरत शिक्षकों को यह ब्रिज कोर्स करना होगा।

35 हजार यूपी शिक्षक भी आएंगे दायरे में

इस आदेश का प्रभाव विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के लगभग 35,000 बीएड धारक प्राथमिक शिक्षकों पर पड़ेगा, जिनकी नियुक्तियों को कोर्ट में चुनौती दी गई थी। अब इन शिक्षकों को सेवा में बने रहने हेतु यह प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से पूरा करना होगा।

छात्रों के लिए भी तैयार किया गया ब्रिज कोर्स, NCERT और CBSE की पहल

शिक्षकों के ब्रिज कोर्स के साथ-साथ एनसीईआरटी और सीबीएसई ने कक्षा 5वीं और 8वीं के छात्रों के लिए भी ब्रिज कोर्स तैयार किया है। इसका उद्देश्य पुराने और नए पाठ्यक्रम के बीच के अंतर को कम करना है, ताकि छात्रों को शैक्षणिक बदलावों के अनुकूल बनने में कठिनाई न हो।

कोर्स की अवधि

  • कक्षा 5वीं के लिए ब्रिज कोर्स: 30 दिन
  • कक्षा 8वीं के लिए ब्रिज कोर्स: 45 दिन

सीबीएसई ने स्कूलों को सलाह दी है कि वे इन कक्षाओं में नामांकित छात्रों के लिए खेल-कूद, गतिविधि आधारित शिक्षा और सामाजिक समावेशन पर आधारित रणनीति तैयार करें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...