1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Vns News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 से 13 अप्रैल तक वाराणसी दौरे पर, देंगे 2500 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

Vns News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 से 13 अप्रैल तक वाराणसी दौरे पर, देंगे 2500 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

600 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण, 1900 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास...

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Vns News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 से 13 अप्रैल तक वाराणसी दौरे पर, देंगे 2500 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 से 13 अप्रैल के बीच अपने संसदीय क्षेत्र काशी (वाराणसी) के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री करीब 2500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी का यह दौरा विकास योजनाओं की दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है।

600 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण

प्रधानमंत्री वाराणसी प्रवास के दौरान लगभग 600 करोड़ रुपये की तैयार हो चुकी योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इनमें शहर के आधारभूत ढांचे, बिजली, सड़क और नगरीय विकास से जुड़ी कई योजनाएं शामिल हैं।

1900 करोड़ की परियोजनाओं का होगा शिलान्यास

इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी करीब 1900 करोड़ रुपये की नई परियोजनाओं की नींव भी रखेंगे। इनमें अधोसंरचना विकास, शहरी परिवहन, और कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने वाली परियोजनाएं प्रमुख हैं।

बिजली निगम की योजनाओं को भी मिलेगा नया रूप

प्रधानमंत्री का फोकस ऊर्जा क्षेत्र पर भी रहेगा। वे उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) से जुड़ी 500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, जिससे वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था और अधिक सशक्त होगी।

एयरपोर्ट टनल का भी करेंगे शिलान्यास

एक अहम परियोजना के तहत पीएम मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से रनवे को जोड़ने के लिए प्रस्तावित टनल निर्माण कार्य का भी शिलान्यास करेंगे। यह टनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाएगी, जिससे यात्रियों को सुविधा होगी और क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी।

प्रशासनिक तैयारियां शुरू

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज़ हो गई हैं। अफसरों ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण शुरू कर दिया है और सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी पहलुओं पर मंथन जारी है। जिलाधिकारी, पुलिस प्रशासन और विकास प्राधिकरण मिलकर योजनाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...