Elections News: 25 मई को छठवे चरण के तहत कल मतदान होना है। ऐसे में राजनीतिक गलियारे में सातवे चरण को लेकर पारा हाई हो चुका है। इसी कड़ी में अमेठी और रायबरेली सीट पर चुनाव के बाद अब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका वाड्रा और डिंपल यादव कल 25 मई को गोरखपुर और वाराणसी में रोड शो करने जा रही हैं। जहां वे इंडी गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगी।
वाराणसी और गोरखपुर के लिए कार्यक्रम तय
वाराणसी और गोरखपुर संसदीय सीट के लिए प्रियंका गांधी का कार्यक्रम सामने आ चुका है। बता दें कि प्रियंका 25 मई यानि शनिवार को पहले गोरखपुर जाएंगी, जहां वो इंडी गठबंधन की उम्मीदवार काजल निषाद के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगी और लोगों से उनके पक्ष में वोट देने की बात करेंगी। इसके बाद गांधी यहां से सीधा वाराणसी के लिए निकल जाएंगी, जहां कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय के समर्थन में प्रियंका गांधी और डिंपल यादव मिलकर रोड शो का आयोजन करेंगी। खबर यह भी है कि वाराणसी में रोड शो करने से पहले दोनों नेता काशी विश्वनाथ मंदिर में जाकर बाबा भोलेनाथ का दर्शन भी करेंगी।
ये है कार्यक्रम का समय
कार्यक्रम के अनुसार प्रियंका गांधी दोपहर करीब डेढ़ बजे के करीब गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी और फिर दो बजे गोरखपुर में सपा उम्मीदवार काजल निषाद के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगी और लोगों से उनके पक्ष में वोट मागेंगी। इसके बाद दोपहर 3.30 बजे प्रियंका गांधी वाराणसी के लिए निकल जाएंगी। प्रियंका वाराणसी में शाम 4.30 बजे कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय के समर्थन में रोड शो का आयोजन करेंगी जिसके लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है।
यूपी कांग्रेस ने दी प्रियंका के कार्यक्रम की जानकारी
प्रियंका गांधी के चुनावी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए यूपी कांग्रेस ने लिखा, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी दिनांक 25 मई 2024 को गोरखपुर संसदीय क्षेत्र में इंडी गठबंधन प्रत्याशी काजल निषाद के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करने जाएंगी। इसके बाद वह वाराणसी संसदीय क्षेत्र में इंडी गठबंधन प्रत्याशी एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी के पक्ष में रोड शो का बागडोर संभालेंगी।
गौरतलब है कि इससे पहले प्रियंका गांधी ने गांधी परिवार के गढ़ रहे अमेठी और रायबरेली ससंदीय सीट से भी चुनाव प्रचार की कमान संभाली हुई थी। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के समर्थन में कई सभाएं और नुक्कड़ सभाएं भी की और कांग्रेस के पक्ष में लोगों को जोड़ने की पुरी कोशिश की।