Site icon UP की बात

LS Election 2024: प्रियंका ने रायबरेली में भाई के नामांकन पर कहा, हम सेवा की राजनीति चाहते हैं

Priyanka said on brother's nomination in Rae Bareli, we want politics of service

Priyanka said on brother's nomination in Rae Bareli, we want politics of service

LS Election 2024: राहुल गांधी ने 3 मई यानी आज रायबरेली संसदीय सीट से नामांकन कर दिया है। इस नामांकन में उनके साथ सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गांधी, जीजा रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद रहे। वहीं अमेठी से प्रत्याuशी किशोरी लाल शर्मा ने भी अपना नामांकन कर दिया है।

आज 3 मई को रायबरेली से चुनाव प्रत्यासी बनने के आखिरी दिन कांग्रेस पार्टी से रायबरेली सीट के लिए राहुल और अमेठी से किशोरी लाल ने अपना नामांकन पत्र भर दिया है।वहीं अमेठी के प्रत्याशी किशोरी, सोनिया गांधी के भरोसेमंद लोगों में हैं।

सुबह रायबरेली के लिए हो गए थे रवाना

शुक्रवार सुबह 9 बजे के करीब राहुल परिवार के साथ दिल्ली से रायबरेली के लिए रवाना हो गए थे। साढ़े 10 बजे अमेठी-रायबरेली बॉर्डर पर स्थित फुरसतगंज एयरपोर्ट पर वे पहुंचे।फिर एयरपोर्ट से सोनिया, राहुल और रॉबर्ट वाड्रा रायबरेली ​​​​​​कांग्रेस कार्यालय पहुंचे, जबकि प्रियंका और राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत अमेठी चले गए जहां उन्होंने किशोरी लाल के साथ रोड शो किया और लोगों से कांग्रेस के पक्ष में अपना मत देने के लिए आग्रह किया।

वहीं प्रियंका ने लोगों से संबोधित करते हुए कहा कि- हम अमेठी में एक बार फिर सच्चाई और सेवा की राजनीति को वापस लाना चाहते हैं और अब आप सबके पास यह मौका आ गया है। ये आपका चुनाव है, आप लड़ेंगे, आप जिताएंगे।

कांग्रेस कार्यालय में नामांकन से पहले राहुल ने की पूजा

रायबरेली संसदीय सीट से नामांकन करने से पहले राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यालय में पूजा अर्चना की। इसके बाद काफिले के साथ कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

भाजपा ने यहां से दिनेश प्रताप को बनाया है प्रत्याशी

भारतीय जनता पार्टी ने रायबरेली संसदीय सीट से योगी सरकार में रहे मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को टिकट दिया है, जबकि अमेठी से स्मृति ईरानी मैदान में हैं। वहीं अमेठी से दावेदारी छोड़ने पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि – राहुल अमेठी से पलायन करके वायनाड गए। रायबरेली की जनता समझ चुकी है, ये रणछोड़ दास हैं। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि- गांधी परिवार जहां से मात खाता है, वहां दोबारा नहीं जाता है।

Exit mobile version