कानपुर कोरोना काल मे फीस वृद्धि को लेकर स्कूल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन
कानपुर : कोरोना काल लेकर अभी तक लगातार फीस वृद्धि को लेकर देशभर में धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
फिर चाहे वह राजनीतिक दल हो, या सामाजिक संस्थाएं सभी लोग सड़कों पर उतर कर स्कूल प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
आज भी इसी कड़ी में पीड़ित अध्यापक संघ मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट और उन्नाव अभिभावक संघ के संयुक्त तत्वाधान में चुन्नीगंज स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के बाहर बैठकर धरना देकर प्रदर्शन किया।
नारे लगाते हुए अभिभावकों का कहा कि, लॉकडाउन में जहां एक तरफ हम लॉकडाउन से हम लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे है। तो वहीं दूसरी तरफ स्कूल प्रशासन बार-बार लगातार हम लोगों से फीस के लिए दबाव बना रहा है।
यदि सरकार हमारी इन मांगों को नही मानती है। तो हम लोग आवश्यकता पड़ने पर होने वाले उपचुनाव में सरकार का विरोध करेंगे। इतना ही नहीं जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री का भी घेराव करेंगे।