1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP NEWS : पूजा ठेकेदार समिति ने सिंचाई विभाग की विसंगतियों को देखते हुए सभी निविदाओं का किया बहिष्कार

UP NEWS : पूजा ठेकेदार समिति ने सिंचाई विभाग की विसंगतियों को देखते हुए सभी निविदाओं का किया बहिष्कार

..

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
UP NEWS : पूजा ठेकेदार समिति ने सिंचाई विभाग की विसंगतियों को देखते हुए सभी निविदाओं का किया बहिष्कार

गोरखपुरः सिंचाई विभाग गंडक संगठन के समस्त अधीक्षण अभियंताओं ने सिंचाई विभाग में हो रहे विसंगतियों को देखते गंडक संगठन के सभी ठेकेदारों ने सभी निवदाओं को बहिष्कृत कर दिया है।

 

आरोप लगाते हुए उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधीक्षण अभियंता सिंचाई विभाग से बात की गयी तो उन्होंने अपनी असमर्थता जताते हुए कहा कि हम इस पर कोई फैसला नहीं ले सकते, जिसके कारण गंडक संगठन के सभी ठेकेदारों ने सभी निविदाओं को बहिष्कार करने का फैसला लिया है। निविदा दर में 2023 के एस.ओ.आर. के अनुरूप प्राकलन सम्मिलित नहीं है।

15% कैरिज, 16% वाइड एवं साइड से डंपिंग यार्ड का कैरेज काटा गया है। इसी संबंध में तीन-चार मांगे और थी जिसको अधीक्षण अभियंता सिंचाई विभाग ने कोई फैसला लेने से मना कर दिया। जिस कारण से ठेकेदारों द्वारा सभी निविदाओं को बहिष्कृत किया जा रहा है।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...