1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. LS Election 2024: बरेली से पूर्व सांसद धनंजय सिंह बरेली जेल से रिहा, कहा मुझे फंसाया गया है

LS Election 2024: बरेली से पूर्व सांसद धनंजय सिंह बरेली जेल से रिहा, कहा मुझे फंसाया गया है

Bareilly: जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह बरेली सेंट्रल जेल से रिहा हो गए हैं। बुधवार सुबह जेल से रिहा होने के बाद बाहर आते ही उन्होंने कहा कि मुझे फर्जी मुकदमे में सजा हुई। मेरी पत्नी चुनाव लड़ रही हैं। मैं सीधे अपने क्षेत्र में जाऊंगा। इसके बाद वह अपने जौनपुर के लिए रवाना हो गए।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
LS Election 2024: बरेली से पूर्व सांसद धनंजय सिंह बरेली जेल से रिहा, कहा मुझे फंसाया गया है

Bareilly: जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह बरेली सेंट्रल जेल से रिहा हो गए हैं। बुधवार सुबह जेल से रिहा होने के बाद बाहर आते ही उन्होंने कहा कि मुझे फर्जी मुकदमे में सजा हुई। मेरी पत्नी चुनाव लड़ रही हैं। मैं सीधे अपने क्षेत्र में जाऊंगा। इसके बाद वह अपने जौनपुर के लिए रवाना हो गए।

आपको बता दें कि रिहाई का परवाना लेकर जौनपुर जेल से स्पेशल मैसेंजर बरेली सेंट्रल जेल के लिए रवाना हुए थे। बुधवार सुबह उनकी जेल में रिहाई हो गई। शनिवार से जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को बरेली सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था। धनंजय सिंह को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया था। उसी दिन धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी, लेकिन सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।

धनजंय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी जौनपुर से बसपा की लोकसभा प्रत्याशी हैं और उन्हें एक मई को नामांकन दाखिल करना था। धनंजय की रिहाई में देरी की वजह से श्रीकला अब चार मई को नामांकन करेंगी।

धनंजय सिंह को अपहरण व रंगदारी के मामले में 7 मार्च को सजा सुनाई गई थी। उस मामले में वादी अभिनव सिंघल ने 10 मई 2020 को लाइन बाजार थाने में पूर्व बरेली सांसद धनंजय सिंह सहित दो के खिलाफ अपहरण और रंगदारी की प्राथमिक मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था।

पुलिस ने विवेचना करके तीन महीने के अंदर कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया। फिर कोर्ट ने दो अप्रैल 2022 को धनंजय व उसके सहयोगी पर आरोप को तय कर दिया। जिसके बाद पांच मार्च 2023 को धनंजय समेत दो को केस में दोषी पाया गया। पर पिछले हफ्ते(28 अप्रैल को) शनिवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत पर छोड़ तो दिया पर चुनाव लड़ने के लिए मना कर दिया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...