Site icon UP की बात

Varanasi LS Election 2024: वाराणसी संसदीय सीट से नामांकन खरीदारों की लगी कतार, 14 मई को मोदी करेंगे नामांकन

Brajesh Pathak said about the trend of the first phase, BJP is making a comeback with a huge majority

Brajesh Pathak said about the trend of the first phase, BJP is making a comeback with a huge majority

Varanasi LS Election 2024: वाराणसी संसदीय क्षेत्र से दावेदारों की संख्या की लिस्ट बहुत बड़ी है। इस सीट से राजनीतिक पार्टियों के अलावा छोटे दल, गठबंधन, मोर्चा और निर्दलीय पर्चा भरने वाले भी आगे हैं। बता दें कि मोदी के संसदीय क्षेत्र वराणसी से आज नामांकन पत्र भरने का तीसरा दिन है। आम चुनाव 2024 के तहत बसपा के प्रत्याशी सहित कई निर्दलीय उम्मीदवार आज पर्चा भरेंगे। वहीं नरेंद्र मोदी 14 मई को यहां से नामांकन करेंगे। बता दें कि मोदी इस सीट से लगातार दो बार जीत चुके हैं और तीसरी बार वे यहां से नामांकन पत्र भरने जा रहे हैं।

सातवें चरण में वाराणसी में होगा चुनाव

आम चुनाव 2024 के तहत वाराणसी में सातवें चरण के अंतर्गत मतदान होना है जिसके लिए 7 मई से नामांकन पत्र की खरीद शुरू हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम के निर्देशन में नामांकन पत्र को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की टीम को तैनात कर दिया गया है।

इसी के साथ जिला मुख्यालय पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन की ओर से नामांकन पत्र खरीदने और नामांकन दाखिल करने के लिए अलग-अलग गैलरी बनाई गई है, जहां से विभिन्न राजनीतिक दल व अन्य प्रत्याशी पहुंचकर अपनी नामांकन प्रक्रिया पूरी करेंगे।

7 मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू

वाराणसी में अंतिम चरण के चुनाव के लिए 7 मई से 14 मई तक वाराणसी के कलेक्ट्रेट स्थित राइफल क्लब में नामांकन की प्रक्रिया संपन्न होगी। नामांकन सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक दाखिल किया जा सकता है।

बता दें कि 11 मई को दूसरा शनिवार होने के कारण और 12 मई को रविवार होने के चलते नामांकन नहीं हो सकेगा। 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। वहीं, 17 मई तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं। वहीं 1 जून को वाराणसी में मतदान सुबह के 7 बजे से शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। इसके बाद पहाड़िया मंडी समिति के स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनों को सुरक्षित रखा जाएगा।

रहेगी कड़ी सुरक्षा

4 मार्च को केंद्रीय सुरक्षा बल, पीएसी, पुलिस समेत कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना की जाएगी। वहीं नामांकन और मतगणना परिसर में सुरक्षा के दृष्टिकोण को देखते हुए चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। दिग्गजों के आगमन को देखते हुए पुलिस प्रशासन के ओर से सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहेगी।

प्रत्याशियों के लिए नामांकन में यह होगा अनिवार्य

वाराणसी संसदीय सीट के प्रत्याशी रायफल क्लब में सुबह 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। डीएम के अनुसार कलेक्ट्रेट से 100 मीटर के रेंज में प्रत्याशी व उनके समर्थकों के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। नामांकन के दिन सभा या जुलूस के लिए संबंधित प्रशासनिक विभाग से पहले अनुमति लेना आवश्यक है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन कक्ष में प्रत्याशी के साथ केवल चार व्यक्ति प्रवेश कर सकते हैं। प्रत्याशी को इसमें अपनी शैक्षिक योग्यता, आय-व्यय, चल-अचल संपत्ति, पत्नी, बच्चे, कर्ज, हथियार, आपराधिक मामलों आदि के बारे में भी बताना अनिवार्य होगा।

कोई मुकदमा चल रहा है तो केस नंबर के साथ वर्तमान स्थिति की जानकारी देनी होती है। साथ ही निर्धारित शुल्क और पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य कागजात के साथ जमा करना होगा। नामांकन के साथ तय जमानत राशि भी जमा करनी होती है। प्रत्येक प्रत्याशी को नोटरी स्तर पर बनवाया गया शपथ पत्र जमा करना होता है।

सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात

जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम के निर्देश पर कलेक्ट्रेट परिसर को सजाया गया है। दीवारों पर रंग-रोगन करने के साथ ही आकर्षक चित्रकारी बनाई गई है। जिला मुख्यालय पर नामांकन के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है, त्रिस्तरीय सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस बल, पीएसी को भी तैनात किया गया है।

नामांकन स्थल पर 85 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं

नामांकन स्थल पर 85 सीसीटीवी कैमरों को फिट किया गया है। राजनीतिक दलों के प्रत्याशी व अन्य प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने यहां पहुंचेंगे, उससे पूर्व सभी की जांच होगी। उसके बाद नामांकन दाखिल करने के लिए प्रवेश मिलेगा। प्रत्याशी को नामांकन के दौरान अधिक भीड़ और जुलूस की अनुमति नहीं है, चुनाव कार्यालय की टीम इसकी मॉनिटरिंग कर व्यवस्था पर नजर बनाए रखेगी।

14 मई को पीएम दाखिल करेंगे नामांकन पत्र

वाराणसी लोकसभा सीट पर सभी प्रमुख दलों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। भाजपा ने तीसरी बार इस सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रत्याशी बनाया है। INDI गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय, बसपा से अतहर जमाल लारी और पीडीएम के उम्मीदवार गगन पटेल हैं। इसमें आज 9 मई को बसपा प्रत्याशी अतहर जमाल लारी नामांकन पत्र भरेंगे।

10 मई को कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन पत्र भरने के लिए पहुंचेंगे

10 मई को कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय जुलूस के साथ नामांकन करने पहुंचेंगे, तो 14 मई को पीएम पर्चा भरेंगे। पीएम का नामांकन जुलूस 13 मई को प्रस्तावित है। राजस्थान के कॉमेडियन श्याम रंगीला भी 10 मई को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करेंगे। वहीं कुछ अन्य निर्दलीय के लड़ने के आसार हैं।

Exit mobile version