1. हिन्दी समाचार
  2. राजनीति
  3. Varanasi LS Election 2024: कल 28 मई को राहुल और अखिलेश वाराणसी में करेंगे लोगों को संबोधित

Varanasi LS Election 2024: कल 28 मई को राहुल और अखिलेश वाराणसी में करेंगे लोगों को संबोधित

Varanasi News: मोदी के गढ़ वाराणसी में आम चुनाव के आखिरी चरण के तहत यानी 1 जून को मतदान होना है। ऐसे में अब प्रियंका और डिंपल यादव के रोड शो के आयोजन के बाद कल 28 मई को राहुल और अखिलेश यादव इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Varanasi LS Election 2024: कल 28 मई को राहुल और अखिलेश वाराणसी में करेंगे लोगों को संबोधित

Varanasi News: मोदी के गढ़ वाराणसी में आम चुनाव के आखिरी चरण के तहत यानी 1 जून को मतदान होना है। ऐसे में अब प्रियंका और डिंपल यादव के रोड शो के आयोजन के बाद कल 28 मई को राहुल और अखिलेश यादव इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं।

बता दें कि यह जनसभा दोपहर के 3.30 बजे मोहनसराय में आयोजित की जाएगी। जिसे लेकर इंडी के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है और कल के आयोजन के लिए तैयारियां जोरो पर हैं।

सभास्थल का किया निरक्षण

कांग्रेस कमेटी के उत्तर प्रदेश के प्रभारी महासचिव अविनाश पाण्डेय के साथ आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सभास्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। मोहनसराय में सभा स्थल पर स्थानीय पार्टी पदाधिकारियों को तैयारियों से सम्बन्धित निर्देश भी दिया गया। बता दें कि मोहनसराय चौराहे के पास पड़े खाली खेतों के एक मैदान का चयन, दोनों बड़े नेताओं की सभा के लिये चुना गया है।

अविनाश पाण्डेय ने कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव की सभाओं में जहां कुछ दिनों में लगातार न केवल भारी भीड़ आ रही है, बल्कि उत्साही भीड़ के भारी दबाव के कारण भगदड़ जैसी स्थितियां उत्पन्न हो रही हैं, उन सब बातों को ध्यान में रखते हुये आयोजन के संबंध मं पुख्ता तैयारियों के बंदोबस्त पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा किए गये हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...