1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Political News: संविधान सम्मान सम्मेलन कार्यक्रम में प्रयागराज आ रहे हैं राहुल गांधी, होंगे मुख्य अतिथि

Political News: संविधान सम्मान सम्मेलन कार्यक्रम में प्रयागराज आ रहे हैं राहुल गांधी, होंगे मुख्य अतिथि

रायबरेली से सांसद और संसद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज 24 अगस्त को प्रयागराज में होने वाले संविधान सम्मान सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं। यह सम्मेलन इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन में आयोजित होने जा रहा है जिसमें वे मुख्य अतिथि हैं। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि यह राहुल गांधी का गैर-राजनीतिक कार्यक्रम है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Political News: संविधान सम्मान सम्मेलन कार्यक्रम में प्रयागराज आ रहे हैं राहुल गांधी, होंगे मुख्य अतिथि

रायबरेली से सांसद और संसद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज 24 अगस्त को प्रयागराज में होने वाले संविधान सम्मान सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं। यह सम्मेलन इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन में आयोजित होने जा रहा है जिसमें वे मुख्य अतिथि हैं। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि यह राहुल गांधी का गैर-राजनीतिक कार्यक्रम है।

ह्यूमन राइट लीगल नेटवर्क ने आयोजित किया है आयोजन

प्रयागराज में हो रहा यह आयोजन, ह्यूमन राइट लीगल नेटवर्क की ओर से आयोजित हो रहा है। यूपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राहुल एयरपोर्ट से करीब 3 बजे महाराणा प्रताप चौराहा स्थित एएमए कन्वेंशन सेंटर आएंगे। यहां समापन भाषण देंगे। वहीं कार्यक्रम को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय व प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय शुक्रवार को ही प्रयागराज पहुंच गए थे।

आनंद भवन जाना अभी नहीं तय

राहुल गांधी का पैतृक घर आनंद भवन है पर अभी तक यह तय नहीं है कि आज के कार्यक्रम में वह आनंद भवन जाएंगे या नहीं। हालांकि उनके आगमन को देखते हुए आनंद भवन पर भी सुरक्षा को पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

दरअसल, लोकसभा 2024 में राहुल ने संविधान बचाओ अभियान शुरू किया था जिसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल हुए थे। इंडी गठबंधन को इसमें काफी सफलता भी मिली थी। यही कारण है कि राहुल अब इसी एजेंडे पर आगे चल रहे हैं। हाल ही में प्रयागराज के फूलपुर समेत 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, ऐसे में प्रयागराज का दौरा राजनीतिक मायने में महत्वपूर्ण हो सकता है।

सम्मेलन में पांच विषयों पर होगी चर्चा

इसी संबंध में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सिविल लाइंस स्थित एक होटल में पदाधिकारियों के साथ बैठक की और पत्रकारों से भी वार्ता किया। उन्होंने कहा कि, इन दिनों देश में संविधान खत्म करने की साजिश रची जा रही है। कांग्रेस ऐसा कतई नहीं होने देगी।

अजय राय ने कहा कि इस सम्मेलन में 5 विषयों संविधान और जाति गणना, संविधान और रोजगार का अधिकार, सामाजिक आर्थिक राजनीतिक न्याय और संविधान, संविधान और मोहब्बत की दुकान, संविधान और महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दे शामिल हैं। बता दें कि समापन भाषण राहुल गांधी द्वारा ही होना है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...