1. हिन्दी समाचार
  2. राज्य
  3. VNS LS Election 2024: BHU के धरनारत डॉक्टर से राहुल गांधी ने की मुलाकात, हालचाल पूछते भावुक हुए

VNS LS Election 2024: BHU के धरनारत डॉक्टर से राहुल गांधी ने की मुलाकात, हालचाल पूछते भावुक हुए

Varanasi News: लोकसभा 2024 चुनाव के अंतिम पड़ान के मद्देनजर राहुल गांधी काशी विश्वविद्यालय में अनशन पर बैठे कार्डियोलॉजिस्ट प्रोफेसर ओमशंकर सै करीब 10 मिनट तर फोन में बातचीत की। बता दें कि राहुल गांधी मोहन सराय में वाराणसी संसदीय सीट से इंडी गठबंधन के उम्मीदवार अजय राय के लिए जनसभा को संबोधित करने आए थे और इस सभा के बाद उन्होंने डॉक्टर से हाल-चाल लिया।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
VNS LS Election 2024: BHU के धरनारत डॉक्टर से राहुल गांधी ने की मुलाकात, हालचाल पूछते भावुक हुए

Varanasi News: लोकसभा 2024 चुनाव के अंतिम पड़ान के मद्देनजर राहुल गांधी काशी विश्वविद्यालय में अनशन पर बैठे कार्डियोलॉजिस्ट प्रोफेसर ओमशंकर सै करीब 10 मिनट तर फोन में बातचीत की। बता दें कि राहुल गांधी मोहन सराय में वाराणसी संसदीय सीट से इंडी गठबंधन के उम्मीदवार अजय राय के लिए जनसभा को संबोधित करने आए थे और इस सभा के बाद उन्होंने डॉक्टर से हाल-चाल लिया। गौरतलब है कि पिछले 18 दिनों से बिना कुछ अन्न ग्रहण किए BHU के ओम शंकर आमरण अनशन पर बैठे हैं ऐसे में उनके तबियत के बारे में राहुल ने पूछा।

Rahul Gandhi met the protesting doctor of BHU, got emotional while inquiring about his well being

डॉक्टर की बात सुन भावुक हुए राहुल

राहुल गांधी ने ओम शंकर से सवाल पूछा कि मामला क्या है वे अनशन पर क्यों हैं? इस पर प्रोफेसर ने पूरा वाकया उन्हें बताते हुए बेड बढ़ाने की मांग की और अधिकारी को हटाने की बात कही। प्रो. ओम शंकर ने बताया कि इस पूरे मामले को जानने के बाद राहुल गांधी भावुक हो गए थे।

वाराणसी के सुंदर लाल अस्पताल का है मामला

BHU प्रोफेसर ओम शंकर ने फोन पर राहुल से बात करते हुए कहा कि, सर सुंदरलाल अस्पताल का मामला है। जिसमें सुपर स्पेशियालिटी भवन के पूरे चौथे तल और आधे पांचवे तल की बेड मुहैया कराया जाना बाकी है। लेकिन ये आवंटित अभी तक नहीं किया जा सका है। साथ ही जो भ्रष्टाचारी हैं, उनको हटाने की मांग भी की। फिर उन्होंने विश्वविद्यालय में हो रहे छायादार पेड़ों की कटाई का भी मामला राहुल के सीमने उठाया और विश्वविद्यालय में हो रहे निजीकरण को रोकने का भी उनसे आग्रह किया।

राहुल से डॉक्टर ने कहा जहाँ आपकी सरकार वहां स्वास्थ्य को बनाएं मूल अधिकार

डॉक्टर ने राहुल गांधी से बात करते हुए कहा कि- जहां आपकी सरकार हो वहां आप स्वास्थ्य को मूल अधिकार बनाएं। फिर उन्होंने राहुल गांधी से बात करते हुए शिक्षा और स्वास्थ्य को मौलिक अधिकार के रूप में स्वीकार करने की बात कही। उन्होंने गांधी से आग्रह किया कि आपकी सरकार जहां भी है वहां स्वास्थ्य को मूल अधिकार बनाएं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...