उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर राहुल गांधी का एक बार फिर से तीखा हमला
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हाथरस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर एक बार फिर से तीखा हमला बोला है।
राहुल गांधी ने हाथरस घटना को लेकर वीडियो जारीकर कहा कि अपराधियों को जेल में डालना चाहिए और पीड़ित परिवार की रक्षा होनी चाहिए जो उत्तर प्रदेश सरकार नहीं कर रही है।
राहुल गांधी ने हाथरस की घटना को लेकर सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि, हाथरस घटना में सरकार का रवैया अमानवीय और अनैतिक है। वे पीड़ित परिवार की मदद करने की बजाए अपराधियों की रक्षा करने में लगे हैं।
आइये, देशभर में महिलाओं पर हो रहे अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ उठायें- एक क़दम बदलाव की ओर।
कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ने वीडियो में कहा कि, कुछ दिन पहले मैं हाथरस गया। जाते वक्त मुझे रोका गया। पहली बार मुझे अरेस्ट कर लिया। दूसरी बार मैं चला गया।
हाथरस घटना में सरकार का रवैया अमानवीय और अनैतिक है। वे पीड़ित परिवार की मदद करने की बजाए अपराधियों की रक्षा करने में लगे हैं।
आइये, देशभर में महिलाओं पर हो रहे अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ उठायें- एक क़दम बदलाव की ओर।#SpeakUpForWomenSafety pic.twitter.com/ZZQHzdSuaq
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 12, 2020
मुझे बात समझ नहीं आई। मुझे रोका क्यों जा रहा है? मुझे उसे परिवार से मिलने क्यों नहीं दिया जा रहा? उनकी बेटी की हत्या हुई, उनकी बेटी का बलात्कार हुआ, मुझे क्यों रोका जा रहा है? जैसे ही मैं उस घर के अंदर पहुंचा, जैसे ही मैंने परिवार से बात करनी शुरू की, सरकार ने पीड़ितों पर आक्रमण शुरू कर दिया।