Site icon UP की बात

Jhansi LS Election 2024: झांसी में बोले राहुल, सरकार बनते ही गरीबों के खातों में खटाखट डाले जाएंगे पैसा

Rahul said in Jhansi, money will be deposited in the accounts of the poor as soon as the government is formed

Rahul said in Jhansi, money will be deposited in the accounts of the poor as soon as the government is formed

LS Election 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को झांसी में संयुक्त रैली का आयोजन किया। इस रैली में राहुल ने कहा कि- भाजपा वाले 22 अरबपति बना रहे हैं। हम करोड़ों लखपति बनाएंगे। प्रत्येक परिवार से एक महिला का चुनाव होगा। उन करोड़ों महिलाओं के खाते में एक-एक लाख रुपए भेजे जाएंगे। यानी महीने में 8500 रुपया खाते में खटाखट-खटाखट जाएगा। 4 जून को हम हिंदुस्तान के गरीब किसानों का कर्जा माफ करने जा रहे हैं। जैसा हमने UPA सरकार में पहले किया था।

अग्निवीर योजना को फाड़ कर कचरें में फेक देंगे

राहुल गांधी ने कहा- अग्निवीर योजना को हम फाड़कर कचरे में फेंक देंगे, हम शहीदों के साथ भेदभाव नहीं होने देंगे। मुफ्त अनाज योजना कांग्रेस की सरकार लेकर आई थी, हमारी सरकार बनने पर हम इसके तहत और अधिक, अच्छी क्वालिटी का राशन देंगे। गरीबों, किसानों, कमजोर लोगों की सरकार बननी चाहिए, अंबानी-अडानी की सरकार हटाई जानी चाहिए।

वहीं रैली में अखिलेश यादव ने कहा कि- किसानों की आय का सारा पैसा भाजपा की जेब में जा रहा है। सब कुछ इस सरकार में महंगा हो गया है। हर बार जब परीक्षा हुई, पेपर लीक कर दिया गया। वैक्सीन का सच तो आप जानते ही होंगे।

Exit mobile version