Raebareli: नामांकन पत्र भरने के बाद रायबरेली के लोगों के साथ कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी पहली बार जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने इस संबोधन के दौरान लोगों से वादा करते हुए कहा कि यदि आम चुनाव 2024 में INDI अलायंस की सरकार सत्ता में आती है तो जुलाई महीने से प्रत्येक महीने महिलाओं के बैंक अकाउंट में 8500 रुपये डाले जाएंगे। फिर उन्होंने कहा कि सरकार बनी तो खटा-खट पैसे ट्रांसफर होंगे।
राहुल गांधी ने लोगों को जनसभा में संबोधित करते हुए कहा कि पहले अलायंस की सरकार सत्ता में आएगी फिर लोगों की लिस्ट बनेगी। जो लोग यहां इस आयोजन में हैं उनमें से भी 1000 लोगों को इसमें शामिल किया जाएगा और उनके खातों में जुलाई महीने से खटा-खट, खटा-खट पैसा ट्रांसफर होने लगेगा।
राहुल ने लोगों से कहा कि आप एक बार मन में सोचो कि एक जुलाई को जब गरीब लोग अपना बैंक अकाउंट देखेंगे और उसमें 8,500 सौ रूपये दिखेंग फिर अगस्त में खटा खट पैसे आएंगे तो कैसा लगेगा। उन्होंने आगे कहा कि कुछ दिन पहले मैं माँ(सोनिया गांधी) के साथ बैठा हुआ था। मैंने माँ से कहा कि एक-दो साल पहले मैंने एक वीडियो में यह कह दिया कि मेरी दो माता थी एक सोनिया गांधी और दूसरी इंदिरा गांधी। मेरी दोनों माताओं की कर्म भूमि है रायबरेली इसलिए मैं यहां रायबरेली से चुनाव लड़ने आया हूं।
राहुल गांधी ने कहा कि उनका रायबरेली से 100 साल पुराना रिश्ता है। कुछ दिन पहले जब मैं अपनी मां के साथ बैठा था तो मैंने उनसे कहा था कि मैंने एक वीडियो में कहा था कि मेरी दो मां हैं- सोनिया और इंदिरा गांधी। मेरी मां को यह बिल्कुल पसंद नहीं था, लेकिन मैंने उन्हें समझाया कि मां मां ही होती हैं जो बच्चे को रास्ता दिखाती है और खतरा आने पर रक्षा भी करती हैं। यह काम मेरी मां और इंदिरा दादी दोनों ने मेरे लिए किया।’ रायबरेली मेरी दोनों माताओं की कर्मभूमि है।’ यही कारण है कि मैं रायबरेली संसदीय सीट से चुनाव लड़ने आया हूं।’
रायबरेली उम्मीदवार राहुल गांधी ने कहा कि भारत देश के इतिहास में पहली बार, बीजेपी-आरएसएस के लोग, हमारे संविधान को ख़त्म कर देना चाहते हैं। उनके(भाजपा) नेताओं ने स्पष्ट कहा कि यदि वे सत्ता में आए तो वे देश का संविधान बदल देंगे।’