Site icon UP की बात

Railway Update: अयोध्या से लालकुँआ के बीच चलाई जाएगी वंदे भारत एक्सप्रेस

Khajuraho-Nizamuddin Vande Bharat Train: PM Modi will flag off on March 12, schedule released

Pm Modi खजुराहो से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस के नियमित संचालन को सुचारू रूप देने के लिए 12 मार्च यानी कल हरी झंडी दिखाएंगे जो कि 15 मार्च से अपने नियमित रूट पर दौड़ने लगेगी। इसके साथ-साथ रेलवे विभाग ने रविवार को इस ट्रेन की सारणी भी जारी कर दिया है।

Railway Update: अब यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लालकुँआ से अयोध्या के बीच रेल का संचालन शुरु कर दिया गया है। दरअसल, अब लालकुँआ से अयोध्या के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार किया जा रहा है।

इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे की जीएम सौम्या माथुर के साथ एक बैठक की गई। जिस दौरान यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर यह फैसला किया गया।इस बैठक के दौरान उन्होंने शाहबाजनगर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर उसके स्थान पर शाहबाजनगर रेलवे स्टेशन रखने का फैसला लिया गया। साथ ही वंदे भारत को शाहजहांपुर में कुछ मिनट तक रोकने का फैसला किया गया।

बरेली से जैसलमेर तक चलाने के लिए की गई मांग

बैठक के दौरान सपा सांसद नीरज मौर्य ने यह फैसला लिया कि ट्रेन को कुछ लंबी दूरी तक चलाने की मांग की गई है। वहीं इसके साथ उनका कहना है कि अब ट्रेन को बरेली से जैसलमेर तक के बीच चलाने का भी फैसला किया गया है। इसके साथ ही उनका कहना है कि वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन में फेरे बढ़ाने की मांग को लेकर फैसला किया गया। कार्यों की भी जानकारी दी। सपा सांसद ने प्रदेश में चल रहे विकास के मुद्दों को लेकर भी चर्चाएं की।

Exit mobile version