RAILWAY UPDATE: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरठ-लखनऊ के बीच चलने जा रही वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवानाकिया। इस दौरान मेरठ जंक्शन पर कार्यक्रम मंच तैयार किया गया है।
इस कारण मेरठ को रेलवे की ओर से इस सेमी हाईस्पीड ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। देर रात वंदे भारत का रैक स्टेशन पहुंच गया। स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर कार्यक्रम का मंच और स्क्रीन लगाया गया है।
दिल्ली से रेलवे के सीनियर अधिकारी कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मेरठ के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ कमिश्नर, एडीजी, डीएम और एसपी को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नियंत्रण भेजा गया है।
अतिथि यात्रियों को लखनऊ तक मुफ्त सफर कराया जाएगा। इसके साथ ही शहर के चार स्कूलों के बच्चों को मुरादाबाद तक ले जाया जाएगा। यह मेरठ से लखनऊ के लिए जाने वाली तीसरी ट्रेन होगी। इससे पहले नौचंदी एक्सप्रेस और राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेनें दोनों शहरों को जोड़ रही थी।
आपको बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस एक खास ट्रेन है। यह पूरी तरह से भारत में निर्मित ट्रेन है। यह देश की पहली ऐसी ट्रेन है जिसे सेमी हाईस्पीड ट्रेन के रूप में मान्यता मिली है।
यह देश की पहली इंजन रहित ट्रेन भी है। अब तक देश की सभी ट्रेनों में अलग-अलग इंजन कोच होता है, जबकि इस ट्रेन में बुलेट ट्रेन या मेट्रो की तरह ही एकीकृत इंजन है।
आज नई तकनीकी के कारण ही इसे तेज गति से चलाना संभव हो पा रहा है। यह ट्रेन पूरी तरह से ऑटोमेटिक दरवाजे और एसी कोच से लैस होगी।
दरअसल, वंदे भारत ट्रेन में एसी चेयर कार हैं। इनमें बैठने के दो विकल्प है जैसे इकॉनमी और एग्जीक्यूटिव क्लास हैं। एग्जीक्यूटिव क्लास में रिवाल्विंग चेयर की सुविधा है। जो कि 180 डिग्री तक मुड़ सकती है।
इसके साथ ही दरवाजे मेट्रो की तरह ऑटोमैटिक खुलते हैं। मेरठ से लखनऊ की दूरी करीब 458 किलोमीटर है। जिसे वंदे भारत । इस एक्सप्रेस द्वारा इस दूरी को 7 घंटे 10 मिनट में तय किया जाएग।
इस प्रकार इस ट्रेन की औसत गति लगभग 64 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। वहीं, लखनऊ से मेरठ आने में ट्रेन को 7 घंटा 15 मिनट का समय लगेगा। इस दौरान ट्रेन की औसत गति करीब 63 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। यह समय की बचत को करने वाली भी ट्रेन मानी जा रही है।