RAILWAY YATRA: अब प्रयागराज से वैष्णो देवी कटरा जाने वाले भक्तों के लिए एक अच्छी खबर है। वैष्णो देवी जाने वाली इस ट्रेन का शुभारंभ पांच सितंबर को फूलपुर के सांसद प्रवीण पटेल करेंगे।
इसकी तैयारियां कई दिनों से चल रही थीं। यह ट्रेन सुबह 10.35 बजे सूबेदारगंज स्टेशन से रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 9.15 बजे कटरा पहुंचेगी।
इस सीधी चलने वाली ट्रेन को रेलवे बोर्ड ने दी मंजूरी
आपको बता दें कि प्रयागराज से मां वैष्णो देवी कटरा के लिए पहले कोई भी सीधी चलने वाली ट्रेन नहीं थी। परन्तु अब यहां से जम्मू के लिए मुरी और ऊधमपुर के लिए सीधी ट्रेन चल रही थी।
अब भक्तों के लिए जम्मू मेल पांच सितंबर से मां वैष्णो देवी के धाम तक संचालित होगी। अभी हाल ही में इस ट्रेन का संचालन दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए हो रहा है।
दरअसल, दो माह पहले ही इस ट्रेन को चलाने के लिए सूबेदारगंज तक विस्तार की मंजूरी रेलवे बोर्ड ने दी थी। रेलवे बोर्ड ने इसे पांच सितंबर से सूबेदार स्टेशन से चलाने की घोषणा की है। इसके साथ ही शनिवार को उसकी समय सारिणी जारी हो गई है।
ये है ट्रेन के जारी शेडयूल
दरअसल, रेलवे ने जारी किए है ये शेड्यूल यह ट्रेन सुबह 10.35 बजे सूबेदारगंज से ट्रेन रवाना होगी। इसी बीच यह दिल्ली से फतेहपुर, गोविंदपुरी, टुंडला और अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव होगा।
और शाम 7.50 बजे जम्मू मेल पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी। वहीं 15 मिनट के ठहराव के बाद रात 8.10 बजे जम्मू मेल श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए रवाना होगी।
इसके बाद इसका ठहराव दिल्ली से सब्जी मंडी, नरेला, सोनीपत, गन्नौर, समालखां, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट पर होगा और इसके साथ-साथ राजपुरा जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, फगवाड़ा जंक्शन, जालंधर कैंट, टांडा उरमार, दसुइया, मुकरैन, पठानकोट कैंट, कठुआ, हीरानगर, विजयपुर जम्मू, जम्मू तवी, मेजर कैप्टन तुषार महाजन में होगा।
अब आसान हुई प्रयागराज से वैष्णो देवी की यात्रा
अब प्रयागराज और आसपास के जिलों के लोग माता वैष्णो देवी के धाम तक दर्शन करने जाते हैं. और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के माता के धाम जाने की वजह से हमेशा ट्रेन के टिकट के लिए मारामारी लगी रहती है।
इस कारण कई लोग माता के दरबार तक दर्शन करने नहीं जा पाते थे। इसी वजह से प्रयागराज से माता वैष्णो देवी तक के लिए ट्रेन चलाने की मांग वर्षों से चली आ रही थी। जिसे अब जाकर रेलवे बोर्ड की तरफ से मंजूरी मिल गई है।
अब प्रयागराज से सीधे वैष्णो देवी धाम कटरा तक के लिए ट्रेन की शुरुआत कर दी गई। जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।दरअसल, भक्तों के लिए यह ट्रेन शारदीय नवरात्र या उससे पहले सितंबर माह से ही शुरु कर दी जाएगी।