1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Gorakhpur Railway News:रेलवे ने जारी किया शेड्यूल, गोरखपुर से जम्मू-कश्मीर और दिल्ली के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

Gorakhpur Railway News:रेलवे ने जारी किया शेड्यूल, गोरखपुर से जम्मू-कश्मीर और दिल्ली के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

गोरखपुर से जम्मू-कश्मीर और दिल्ली की ओर रेल यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए, रेलवे प्रशासन ने उनकी सुविधा को और बढ़ाने के लिए 2 नई वीकली स्पेशल ट्रेन चलाई है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Gorakhpur Railway News:रेलवे ने जारी किया शेड्यूल, गोरखपुर से जम्मू-कश्मीर और दिल्ली के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

गोरखपुर से जम्मू-कश्मीर और दिल्ली की ओर रेल यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए, रेलवे प्रशासन ने उनकी सुविधा को और बढ़ाने के लिए 2 नई वीकली स्पेशल ट्रेन चलाई है। वीकली स्पेशल ट्रेन यात्रियों को न केवल राहत देगी, बल्कि उनके यात्रा को भी अधिक आरामदायक और सुविधाजनक बनाएगी। रेलवे प्रशासन ने ट्रेन का शेड्यूल भी जारी कर दिया है।

ये होगी ट्रेनों की टाइमिंग

05193/05194 छपरा-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर)-छपरा वाया गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 28 सितम्बर तक छपरा से हर शनिवार 14.00 बजे चल कर छपरा कचहरी से 14.12 बजे, मशरख से 15.02 बजे, दिधवादुबौली से 15.34 बजे, थावे से 17.05 बजे, तमकुही रोड से 17.37 बजे, पडरौना से 18.10 बजे, कप्तानगंज से 19.35 बजे, गोरखपुर से 20.55 बजे, खलीलाबाद से 21.31 बजे, बस्ती से 21.59 बजे, गोंडा से 23.25 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल से 01.18 बजे, सीतापुर से 03.10 बजे, शाहजहांपुर 05.42 बजे, बरेली से 06.48 बजे, मुरादाबाद से 09.05 बजे, लक्सर जं. से 11.10 बजे, रूड़की से 11.37 बजे, सहारनपुर से 12.25 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 12.57 बजे, अम्बाला कैंट से 14.20 बजे, ढंडारी कलां से 15.56 बजे, जलंधर कैंट से 17.05 बजे, पठानकोट कैंट से 19.00 बजे, कठुआ से 19.32 बजे और जम्मूतवी से 20.45 बजे छूटकर शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) 22.10 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में यह वीकली स्पेशल ट्रेन 30 सितम्बर तक शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) से हर सोमवार को 00.05 बजे चल कर जम्मूतवी से 01.15 बजे, कठुआ से 02.22 बजे, पठानकोट कैंट से 03.00 बजे, जलंधर कैंट से 04.50 बजे, ढंडारी कलां से 06.20 बजे, अम्बाला कैंट से 08.25 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 09.20 बजे, सहारनपुर से 10.50 बजे, रूड़की से 11.40 बजे, लक्सर जं. से 12.07 बजे, मुरादाबाद से 14.30 बजे, बरेली से 15.46 बजे, शाहजहांपुर 16.58 बजे, सीतापुर से 19.10 बजे, बुढ़वल से 21.17 बजे, गोंडा से 22.20 बजे, बस्ती से 23.50 बजे, दूसरे दिन खलीलाबाद से 00.27 बजे, गोरखपुर से 01.20 बजे, कप्तानगंज से 02.17 बजे, पडरौना से 02.57 बजेे, तमकुही रोड से 03.32 बजे, थावे से 04.45 बजे, दिधवादुबौली से 05.42 बजे, मशरख से 06.15 बजे तथा छपरा कचहरी से 07.20 बजे छूटकर छपरा 08.00 बजे पहुंचेगी।

05301/05302 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ वीकली फेस्टिवल स्पेशल ट्रैन 19 सितम्बर से 28 नवम्बर तक हर गुरुवार को मऊ से 04.00 बजे चल कर बेलथरा रोड से 04.44 बजे, भटनी से 05.22 बजे, देवरिया सदर से 05.47 बजे, गोरखपुर से 07.00 बजे, खलीलाबाद से 07.37 बजे, बस्ती से 08.10 बजे, मनकापुर से 09.00 बजे, गोण्डा से 09.35 बजे, बुढ़वल से 10.37 बजे, सीतापुर से 12.23 बजे, बरेली से 15.37 बजे, मुरादाबाद से 17.22 बजे तथा गाजियाबाद से 19.37 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 20.30 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में यह ट्रेन 20 सितम्बर से 29 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 00.25 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 01.07 बजे, मुरादाबाद से 03.40 बजे, बरेली से 05.02 बजे, सीतापुर से 09.00 बजे, बुढ़वल से 10.50 बजे, गोण्डा से 12.00 बजे, मनकापुर से 12.25 बजे, बस्ती से 13.20 बजे, खलीलाबाद से 13.50 बजे, गोरखपुर से 15.05 बजे, देवरिया सदर से 16.05 बजे, भटनी से 16.30 बजे तथा बेलथरा रोड से 17.02 बजे छूटकर मऊ 17.45 बजे पहुँचेगी।

ऐसी रहेगी कोच व्यवस्था

05193/05194 छपरा-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर)-छपरा वाया गोरखपुर वीकली स्पेशल ट्रेन में जनरेटर सह लगेज यान का 01, LSLRD का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी के 08 और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

05301/05302 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ वीकली फेस्टिवल स्पेशल ट्रैन में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, शयनयान श्रेणी के 07, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 06 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...