UP LS Election 2024: यूपी के प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा सीट से विधायक राजा भैया के पिता ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पांच साल से तो ये मुस्लिमों का तुष्टिकरण करते आ रहे हैं और फिर इन्होंने हिंदू भाषा बोलना शुरू कर दिया है। उदय प्रताप सिंह के इस बयान को लेकर सियासी हवाओं में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
बता दें कि उदय प्रताप सिंह अक्सर राजनीति से दूरी बनाकर ही रखते हैं, लेकिन इस बार आम चुनाव के मौसम में भारतीय जनता पार्टी को लेकर ऐसा बयान दे दिया है कि जिसे लेकर कई अटकले सामने खड़ी हो चुकी हैं। बता दें कि उदय प्रताप सिंह ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए उसमें लिखा कि, ‘बीजेपी के नेता अब हिन्दू की भाषा बोल रहे हैं पांच साल तक मुस्लिमों का तुष्टिकरण करने के बाद।’
राजा भैया और भाजपा की सोंच में ज्यादा अंतर नहीं
राजा भैया के पिता का बयान उस समय आया है जब सभी पार्टी के राजनेता आम चुनाव के मद्देनजर रैलियां और लोगों से मिलकर उनसे अपने पार्टी के पक्ष में चुनाव देने की बात कर रहे हैं। ऐसे में इस बयान के क्या राजनीतिक पहलू हैं सभी हैरान हैं क्योंकि राजा भैया कई मामलों में भाजपा के फैंसलों के साथ दिखाई देते हैं। पिछले दिनों राज्यसभा में हुए चुनाव में भी राजा भैया ने सपा के स्थान पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में अपना वोट डाला था। जबकि वोटिंग से पहले सपा के प्रदेश अध्यक्ष से प्रत्यक्ष और अखिलेश यादव से फोन पर बात की थी। यहीं नहीं राजा भैया 22 जनवरी 2024 को रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा में भी गए थे।
बेटे और पिता का कई मुद्दों पर रुख अलग
राजा भैया और उनके पिता के बीच अक्सर कई मुद्दों पर किसी मुद्दे को लेकर अलग-अलग रवैया दिखाई देता है। उनके पिता के लिए यह बात भी उल्लेखनीय है कि वो कभी अपने बेटे के समर्थन में चुनाव प्रचार करने से दूरी बनाकर रखते हैं। उन्होंने आज तक न तो कभी राजा भैया के लिए वोट मांगा और न ही कभी उनके साथ चुनाव मंच साझा किया। राजनीति के इतने बड़े अंतराल में राजा भैया कभी अपने पिता के साथ एक फोटो में प्रचार करते नहीं दिखे हैं। वहीं उनके संदर्भ में यह खबर लोगों के बीच प्रसिद्ध है कि उन्हें किसी के आगे हाथ जोड़ना पसंद नहीं है ऐसे में वो चुनाव से दूरी बनाकर ही रखते हैं।