1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News: सीएम योगी के मीटिंग में नहीं पहुंचे राजभर… सरकार में खींचतान के संकेत!

Lucknow News: सीएम योगी के मीटिंग में नहीं पहुंचे राजभर… सरकार में खींचतान के संकेत!

भाजपा के योगी सरकार और केशव प्रसाद मौर्य के बींच लगातार खींचतान की खबरे सामने आ रही हैं। ऐसे में अब मामला मंत्रियों के गुटबाजी तक पहुंच गया है। बता दें कि सोमवार को सीएम योगी ने मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की थी। जिसमें पंचायती राज्य और सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर को भी शामिल होने के लिए कहा गया था पर वे इस मीटिंग में शामिल न होकर केशव प्रसाद मौर्य से मिलने चले गए।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Lucknow News: सीएम योगी के मीटिंग में नहीं पहुंचे राजभर… सरकार में खींचतान के संकेत!

भाजपा के योगी सरकार और केशव प्रसाद मौर्य के बींच लगातार खींचतान की खबरे सामने आ रही हैं। ऐसे में अब मामला मंत्रियों के गुटबाजी तक पहुंच गया है। बता दें कि सोमवार को सीएम योगी ने मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की थी। जिसमें पंचायती राज्य और सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर को भी शामिल होने के लिए कहा गया था पर वे इस मीटिंग में शामिल न होकर केशव प्रसाद मौर्य से मिलने चले गए।

केशव मौर्य से मिलने पहुंचे राजभर

राजभर सीएम योगी के मीटिंग में शामिल न होकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य से मुलाकात करने पहुंचे। इन दोनों ही नेताओं के बीच लखनऊ में करीब 30 मिनट तक बातचीत हुई। इस मुलाकात को लेकर राजभर ने 2 फोटो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट की। एक फोटो में दोनों ही नेताओं ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ रखा है और मुस्कुरा रहे हैं।

वहीं राजभर ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा कि, लखनऊ में डिप्टी सीएम केशव मौर्य से उन्होंने आत्मीय भेंट की। इसी के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की। पर, राजभर और केशव की इस मुलाकात को राजनीतिक गलियारे में लामबंदी के निगाहों से देखा जा रहा है।

प्रयागराज में शनिवार को मौजूद थे केशव-योगी पर नहीं हुई मुलाकात

शनिवार को सीएम और केशव मौर्य प्रयागराज में ही मौजूद थे। योगी ने प्रयागराज के सर्किट हाउस में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की, पर केशव बैठक में नहीं आए। केशव मौर्या, योगी के यहां पहुंचने से पहले ही कौशांबी के लिए रवाना हो चुके थे।

मीडिया के सवाल पर क्या बोले केशव

डिप्टी सीएम केशव से जब मीडिया के लोगों ने पूछा कि- सरकार और संगठन में चल क्या रहा है? अंदर से कुछ अफवाहें आ रही हैं? इस पर क्या कहेंगे? तो केशव ने मुस्कराते हुए जवाब देते हुए कहा कि- कुछ नहीं, कोई अफवाह नहीं है…धन्यवाद।

संजय निषाद ने भी की थी केशव से मुलाकात

केशव मौर्य से अभी कुछ दिन पहले ही निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद भी मिले थे। संजय निषाद ने मौर्य के साथ मुलाकात करने के बाद सरकार और संगठन पर उनके दिए गए बयान का समर्थन में हामी भरी थी।

केशव के नाराजगी का आखिर क्या है कारण?

1. साल 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान केशव मौर्य भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष थे। उस समय केशव के सानिध्य में पार्टी को बंपर लाभ मिला, लेकिन सीएम की कुर्सी योगी आदित्‍यनाथ को मिल गई। ऐसे में केशव को डिप्‍टी सीएम के पद पर रहकर ही संतोष करना पड़ा। जिसके बाद ज्यादातार केशव और योगी के बीच मन-मुटाव की खबरें आती रहीं हैं।

2. फिर 2022 के विधानसभा चुनाव में केशव अपनी विधानसभा सीट सिराथू से भी हार गए। पर विधानसभा 2022 से पहले भी योगी और केशव के बीच अनबन होती रही है। इन चर्चाओं को विराम देने के लिए योगी खुद केशव के घर गए थे और साथ में भोजन भी किया था पर इसका लाभ शायद ही हुआ।

3. लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव में केशव की हार को उस वक्‍त भी पार्टी के अंदर दबी आवाज में कहा गया कि वे हारे नहीं है, वो साजिश के तहत हराए गए हैं। इसके बाद पार्टी में केशव की स्थिति कमजोर होती चली गई। अब आम चुनाव के नतीजों के बाद पार्टी के भीतरखाने में योगी की स्थिति कमजोर मानी जा रही है। जिसके चलते फिर से योगी और केशव के बीच मतभेद की खबरें उठने लगी हैं।

4. गौरतलब है कि केशव ने बीते 14 जुलाई को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में यह कहकर सियासी हलचल को बढ़ा दिया था कि सरकार से बड़ा संगठन होता है। उन्‍होंने कहा था कि- संगठन सरकार से बड़ा था, बड़ा है और हमेशा बड़ा रहेगा। मैं उपमुख्यमंत्री बाद में हूं, सबसे पहले कार्यकर्ता हूं।

5. यह पहली बार नहीं हो रहा है जब मौर्य ने संगठन को सरकार से बड़ा कहा है। करीब 2 साल पहले 21 अगस्त, 2022 को भी मौर्य ने यही अपने बयान में कहा था। उस समय कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट से चुनाव हारने के 5 महीने बाद उनका ये पहला बयान था जो उन्होंने दिया था। उस दौरान भी योगी और सरकार के प्रति मौर्य की नाराजगी की चर्चा जोर-शोर से थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...