1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Maharajganj LS Election 2024: महराजगंज में बोले राजभर, मै अखिलेश और राहुल का चच्चा हूं

Maharajganj LS Election 2024: महराजगंज में बोले राजभर, मै अखिलेश और राहुल का चच्चा हूं

Loksabha Election: आम चुनाव के अंतिम चरण के लिए महराजगंज में चुनावी रैली में कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा में अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर भोजपुरी में राजभर ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि- दू गो बच्चा घूमत हवन, एगो अखिलेश और दूजा राहुल, लेकिन मै उनका चच्चा हूं। आगे उन्होंने कहा कि जैसे ही भाजपा का रिजल्ट 4 जून को 400 पार जाएगा ठीक वैसे ही राहुल और अखिलेश को राजभर याद आएगा।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Maharajganj LS Election 2024: महराजगंज में बोले राजभर, मै अखिलेश और राहुल का चच्चा हूं

Loksabha Election: आम चुनाव के अंतिम चरण के लिए महराजगंज में चुनावी रैली में कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा में अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर भोजपुरी में राजभर ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि- दू गो बच्चा घूमत हवन, एगो अखिलेश और दूजा राहुल, लेकिन मै उनका चच्चा हूं। आगे उन्होंने कहा कि जैसे ही भाजपा का रिजल्ट 4 जून को 400 पार जाएगा ठीक वैसे ही राहुल और अखिलेश को राजभर याद आएगा।

एक बार फिर अलापा पुराना राग

राजभर ने कहा कि इसबार गठबंधन को राजभर के वोट की ताकत का अंदाजा लग जाएगा। राजभर ने एक बार फिर अपने समर्थकों से कहा कि सुन लो, थाने जाओ तो पीला गमछा लगाकर जाना। दारोगा को लोगों की शक्ल में ओमप्रकाश राजभर दिखेगा।

अखिलेश और राहुल का मैं चच्चा हूं

महाराजगंज संसदीय सीट पर जनसभा को संबोधित करते हुए राजभर ने कहा कि दू गो चेला बच्चा घूमत हवन, एगो अखिलेश और दुजा राहुल, मैं उनका चच्चा हूं। 4 तारीख को जैसे ही रिजल्ट 400 से पार जाएगा वैसे ही राहुल और अखिलेश को राजभर याद आएगा। इस बार आम चुनाव में गठबंधन को राजभर वोट की ताकत का पता चल जाएगा।

महाराजगंज में राजभर ने कहा कि पीएम मोदी ने उनके ताकत की तारीफ करते हुए कहा कि पूर्वांचल में एनडीए गठबंधन राजभर के कारण जीत रहा है। फिर उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ध्यान से सुन लो, थाने जाओ तो पीला गमछा बांधकर जाओ। दारोगा को लोगों की शक्ल में ओम प्रकाश राजभर नजर आएगा।

पीएम मोदी का सपना 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाना

राजभर ने कहा कि महिलाओं को उनका हक दिलाने के लिए प्रधानमंत्री ने संसद में महिला आरक्षण बिल पास करने का काम किया है। पीएम का सपना है कि वे देश के 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाएं। वहीं विपक्ष को लेकर उन्होंने कहा कि उनके पास कोई विजन नहीं है। मोदी के नेतृत्व में सरकार बिजली का बिल समाप्त करने, गरीबों को आवास देने, गरीबों को रोजगार देने और शिक्षा देने पर काम करने में लगी है।

अन्य प्रमुख खबरें

नारद सपा से भाजपा में

वहीं, सपा के नेता नारद राय ने सोमवार देर रात वाराणसी में अमित शाह से मुलाकात की। उन्होंने इस मुलाकात के बाद कहा कि-अखिलेश यादव ने मंच से मेरा नाम नहीं लिया। पार्टी में मेरे खिलाफ साजिश चल रही है। अगर नेताजी (मुलायम सिंह यादव) होते तो ऐसा किसी भी कीमत पर नहीं होता। आगे उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश से नारद राय का नाम छूट गया तो नारद राय अखिलेश को छोड़ देगा। अपमान के 100 दिन की जिंदगी से अच्छा है, सम्मान का एक दिन।

नारद राय ने कहा-बलिया के कुछ लोग कर रहे साजिश

नारद राय ने कहा कि यह पहली घटना थी, अखिलेश जी बलिया नहीं आए थे। अखिलेश जी फेफनख में गए थे। मैंने वहां कहा था कि बलिया के कुछ लोग साजिश कर रहे हैं मुझे हराने का तो उन्होंने कहा अरे छोड़िए जनता आपके साथ है। यह नेता का आचरण नहीं है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...