Site icon UP की बात

Lko LS Election 2024: राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी करेंगे आज नामांकन, कार्यकर्ता उत्साहित

Rajnath Singh and smriti irani will file nomination from Lucknow and amethi today, workers excited

Rajnath Singh and smriti irani will file nomination from Lucknow and amethi today, workers excited

Lko LS Election 2024: आगामी चुनाव के लिए आज लखनऊ से भाजपा के राजनाथ सिंह अपना नामांकन पत्र भरेंगे वहीं अमेठी ससंदीय सीट के लिए स्मृति ईरानी आज नामांकन करेंगी। वहीं लखनऊ से सटी सीट मोहनलाल सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अपना नामांकन करेंगे।

आज लखनऊ से भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह कुछ देर में भाजपा मुख्यालय पहुंच रहे हैं। मुख्यालय से वे पार्टी रथ पर सवार होकर सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी, यूपी मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्या व अन्य नेताओं के साथ भाजपा कार्यालय से नामांकन के लिए रवाना होंगे।

जुलूस के साथ कलेक्ट्रेट दफ्तर पहुंचेंगे राजनाथ सिंह

आज राजनाथ सिंह लखनऊ कलेक्ट्रेट जुलूस के साथ पहुचेंगे और नामांकन करेंगे। इस दौरान मोहनलालगंज संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर भी शामिल होंगे और अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। बता दें कि सोमवार यानी आज सुबह से ही भाजपा कार्यालय के बाहर समर्थकों का भारी हुजूम जमा हो चुका है। वहीं लोग ढोल नगाड़े के साथ जुलूस में सम्मिलित होने के लिए उत्साहित भी नजर आ रहे हैं।

स्मृति जूबिन इरानी आज अमेठी से करेंगी नामांकन

अमेठी संसदीय सीट केल लिए 26 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। 20 मई को यहां चुनाव होना है। उल्लेखनीय है कि 27 व 28 अप्रैल को छुट्टी होने का कारण अब सोमवार यानी 29 को नामांकन शुरू होने वाला है और तीन मई तक यह चलेगा। 29 को वह रोड शो के बाद अमेठी में नामांकन करेंगी।

अमेठी से निकलेगा स्मृति का रोड शो

नामांकन से पूर्व आज सुबह वह अपने आवास पर विधि-विधान से पहले हवन-पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुई हैं। उसके बाद वह शुभ-मूहुर्त के अनुसार पार्टी कार्यालय पहुंचेंगी। यहां से रोड-शो निकालने की तैयारियां करेंगी। पार्टी कार्यालय से रोड-शो निकाल-कर शहर भर में भ्रमण करेंगी, उसके बाद कलेक्ट्रेट मोड़ पर रोड-शो का सामापन होगा। यहां से वह अपने प्रस्तावक व अन्य लोगों के साथ कलेक्ट्रेट नामांकन करने पहुंचेंगी।

इस संदर्भ में भाजपा मीडिया प्रभारी चंद्रमौलि सिंह ने कहा कि पार्टी प्रत्याशी स्मृति जूबिन इरानी आवास पर हवन पूजन आयोजन के बाद पार्टी कार्यालय से रोड-शो करेंगी। उनके इस नामांकन कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी सहित कई अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इस रोड-शो में बूथ अध्यक्ष व संबंधित समितियां, पन्ना प्रमुख सहित भारतीय जनता पार्टी का पूरा काबिला भी शामिल होगा।

Exit mobile version