1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. LUCKNOW NEWS: राजनाथ सिंह लखनऊ में तीन दिवसीय दौरे पर, आम चुनाव 2024 के बाद पहला दौरा

LUCKNOW NEWS: राजनाथ सिंह लखनऊ में तीन दिवसीय दौरे पर, आम चुनाव 2024 के बाद पहला दौरा

UP NEWS: लखनऊ संसदीय सीट से सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचेंगे। जिसको ध्यान में रखते हुए बीजेपी महानगर द्वारा स्वागत की भव्य तैयारियां की गई हैं।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
LUCKNOW NEWS: राजनाथ सिंह लखनऊ में तीन दिवसीय दौरे पर, आम चुनाव 2024 के बाद पहला दौरा

UP NEWS: लखनऊ संसदीय सीट से सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचेंगे। जिसको ध्यान में रखते हुए बीजेपी महानगर द्वारा स्वागत की भव्य तैयारियां की गई हैं।

लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि लखनऊ से लगातार तीसरी बार सांसद चुने जाने और केंद्र में दोबारा रक्षा मंत्री बनने के बाद राजनाथ सिंह शुक्रवार शाम को पहली बार लखनऊ पहुंच रहे हैं। लखनऊ आगमन पर पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं द्वारा एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत और अभिनंदन किया जाएगा।

एयरपोर्ट पर स्वागत में बजेंगे ढोल-नगाड़े

बीजेपी महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने को यादगार बनाने के लिए ढोल-नगाड़े पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बजाया जाएगा। पुष्प वर्षा होगी, माला और पुष्प गुच्छ के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं उनका अभिनंदन किया जाएगा। स्वागत कार्यक्रम के लिए कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय कर दी गई है।

चुनाव ड्यूटी में लगे कार्यकर्ताओं का करेंगे सम्मान

बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 21 जून को शाम 6:00 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहीं, 22 जून को लखनऊ महानगर कार्यकर्ताओं द्वारा सिटी मोंटेसरी स्कूल गोमती नगर विस्तार में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया है। इसमें लोकसभा चुनाव में लगे बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

वहीं, 23 जून को राजनाथ सिंह डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी निर्वाण दिवस को बूथ स्तर पर श्रद्धांजलि समारोह, वृक्षारोपण और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। बता दें कि बीजेपी लखनऊ महानगर 23 जून से 6 जुलाई तक पर्यावरण पखवाड़े के तौर पर मनाएगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...