1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mathura News: दो दिन मथुरा दौरे पर रहेंगे राजनाथ सिंह, जवानों संग करेंगे योग

Mathura News: दो दिन मथुरा दौरे पर रहेंगे राजनाथ सिंह, जवानों संग करेंगे योग

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज दो दिन मथुरा दौरे पर आने वाले हैं। वे अपने दो दिवसीय दौरे पर सेना गेस्ट हाउस में ठहरेंगे। यहीं 21 जून को योग दिवस के अवसर पर सेना के जवानों के साथ योग भी करेंगे। इसके बाद बांके बिहारी जी के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचेंगे। पीएम मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार केंद्र की सरकार बनने के बाद राजनाथ सिंह का यह पहला दौरा है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Mathura News: दो दिन मथुरा दौरे पर रहेंगे राजनाथ सिंह, जवानों संग करेंगे योग

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज दो दिन मथुरा दौरे पर आने वाले हैं। वे अपने दो दिवसीय दौरे पर सेना गेस्ट हाउस में ठहरेंगे। यहीं 21 जून को योग दिवस के अवसर पर सेना के जवानों के साथ योग भी करेंगे। इसके बाद बांके बिहारी जी के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचेंगे। पीएम मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार केंद्र की सरकार बनने के बाद राजनाथ सिंह का यह पहला दौरा है।

सैन्य कर्मियों के साथ करेंगे योग

कृष्णा कन्हैया की नगरी में विश्व योग दिवस के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सैन्य कर्मियों और अधिकारियों के साथ योग आयोजन मे भाग लेंगे। मथुरा दौरे पर दो दिन के लिए आ रहे रक्षा मंत्री गुरुवार शाम 6 बजे सेना के हेलीपेड पर उतरेंगे। यहां आने से पहले आज सुबह दिल्ली से आए हेलीकाप्टर में अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करके सैन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

एक-एक मिनट का हुआ कार्यक्रम जारी

रक्षा मंत्रालय की तरफ से राजनाथ सिंह के आगमन को लेकर एक-एक मिनट के कार्यक्रम के आयोजन को जारी कर दिया है। निश्चित कार्यक्रम के तहत 20 जून की शाम साढ़े चार बजे राजनाथ सिंह आगरा के लिए उड़ान भरेंगे। 5:20 बजे आगरा एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। 5:30 बजे आगरा से हेलिकॉप्टर द्वारा उड़ान भर कर मथुरा में सेना के हेलीपेड़ पर शाम 5:55 बजे उतरेंगे। इसके बाद 7:20 बजे से लेकर 8:55 बजे तक सैन्य कर्मियों के परिवारों से मुलाकात करेंगे, बता दें कि राजनाथ का बड़े भोज में शामिल होने का भी कार्यक्रम है। फिर रात्रि को सेना के गेस्ट हाउस में विश्राम करेंगे।

ट्रेनिंग एरिया में योग डे पर करेंगे योग

21 जून शुक्रवार की सुबह रक्षा मंत्री 6:45 बजे से 7:40 बजे तक सैन्य कर्मियों के साथ ट्रेनिंग एरिया में योग करेंगे। इसके बाद वह सेना के गेस्ट हाउस, बसंतर चले जायेंगे। 11 बजे गेस्ट हाउस से सीधे बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचेंगे। मंदिर से दोपहर 12 बजे वापस सेना के गेस्ट हाउस में पहुंचेंगे। शाम 4:45 बजे आगरा के लिए हेलिकॉप्टर द्वारा रवाना हो जाएंगे। वहां से 5:15 बजे लखनऊ के लिए निकल जाएंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...