लखनऊ के सूर्या खेल परिसर में बुधवार को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन आयोजित होने जा रहा है। जिसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल होने जा रहे हैं।
शाम चार बजे इस कार्यक्रम की शुरुआत होगी वहीं इस कार्यक्रम की समाप्ति तक कैंट इलाके में यातायात मार्ग परिवर्तित रहेगा। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 5 सितंबर को शीर्ष स्तर के सैन्य नेतृत्व को संबोधित करेंगे और रक्षा तैयारी की समीक्षा करेंगे। इस कॉन्फ्रेंस का विषय ‘सशक्त और सुरक्षित भारत: सशस्त्र बलों का परिवर्तन’ है। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान 4 सितंबर को अपना उद्घाटन भाषण देंगे।
कॉन्फ्रेंस में क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर व्याप्त अस्थिरता को ध्यान में रखते हुए भविष्य के युद्धों के लिए मजबूत अवधारणा विकसित की जाएगी। इसके अलावा, सशस्त्र बलों की आधुनिकीकरण योजनाओं की समीक्षा की जाएगी और तीनों सेनाओं के बीच संयुक्तता और बेहतर तालमेल के माध्यम से देश की रक्षा क्षमता में सुधार के तरीकों पर चर्चा की जाएगी।
रक्षामंत्री और सांसद राजनाथ सिंह तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार को राजधानी पहुंचेंगे। शाम छह बजे कैंट के सूर्या ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में शामिल होंगे। गुरुवार सुबह 10 बजे सूर्या कॉन्फ्रेंस हॉल कैंट में ज्वाइंट कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। शाम पांच बजे पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में जाएंगे।
शुक्रवार सुबह 11 बजे खाटू श्याम मंदिर में दर्शन के बाद 11:30 बजे ऐकेडी पब्लिक स्कूल आलमबाग में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।