1. हिन्दी समाचार
  2. राजनीति
  3. बीजेपी में शामिल हुए राजपाल सैनी का बड़ा बयान, कहा- नीतियों से प्रभावित हूं

बीजेपी में शामिल हुए राजपाल सैनी का बड़ा बयान, कहा- नीतियों से प्रभावित हूं

बिजनौर सीट से चुनाव लड़ने के लिए सवाल पर कहा कि पार्टी व समाज का जो आदेश होगा उसका पालन करेंगे। चुनाव के नतीजे पर उन्होंने बात करते हुए कहा कि 2024 के चुनाव में विपक्ष का सूपड़ा साफ होगा।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
बीजेपी में शामिल हुए राजपाल सैनी का बड़ा बयान, कहा- नीतियों से प्रभावित हूं

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी तेज हो गई है। सभी पार्टियां लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गईं हैं। बीजेपी भी लोकसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई है। कई विपक्षी नेताओं ने चुनाव से पहले बीजेपी का दामन थाम लिया है। इसी कड़ी में बसपा से राज्यसभा सदस्य और रालोद से विधायक रहे राजपाल सैनी ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों से प्रभावित खोकर पार्टी में शामिल हुए हैं पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की तीसरी शक्ति बनने जा रही है और दुनिया में हमारा मान बढ़ रहा है।

उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में गुंडागर्दी और माफियागिरी खत्म कर दी है। बिजनौर के अतिथि गृह पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य गरीब शोषित किसान पिछड़े वर्ग और जरूरतमंदों की मदद करना उनका हक दिलाना है। भाजपा उन्हें जो जिम्मेदारी देगी वह उसका पालन करेंगे रालोद छोड़कर भाजपा में आने की वजह के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि वह भविष्य को देखते हुए भाजपा में आए हैं क्योंकि सत्ता में ही अपने समाज में किसान शोषित गरीब लोगों के लिए कुछ कर सकते हैं।

बिजनौर सीट से चुनाव लड़ने के लिए सवाल पर कहा कि पार्टी व समाज का जो आदेश होगा उसका पालन करेंगे। चुनाव के नतीजे पर उन्होंने बात करते हुए कहा कि 2024 के चुनाव में विपक्ष का सूपड़ा साफ होगा। बीजेपी ने हाल ही में नई राष्ट्रीय टीम की घोषणा की है। जिसके बाद से ही नजर आने लगा है कि बीजेपी पूरी तरह से चुनाव की तैयारी में जुट गई है। जिन क्षेत्रों में बीजेपी को कुछ चुनौती लग रही है, वहां जातियों को ध्यान में रखा गया है। जबकि पश्चिमी यूपी के दो बड़े चेहरों को राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है।

सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी और सांसद सुरेंद्र सिंह नागर को लेकर बीजेपी ने ब्राह्मण और गुर्जर बिरादरी को बड़ा संदेश देने की कोशिश की है। पश्चिमी यूपी में विपक्ष को कमजोर करने के लिए बीजेपी ने बड़ा मास्टर स्ट्रोक चला है। बीजेपी ने सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सुरेंद्र सिंह को राष्ट्रीय सचिव बनाकर बड़ा दांव चला है। एक तरफ बीजेपी अपने नेताओं को जिम्मेदारी सौंप रही है, तो दूसरी ओर विपक्ष के नेता बीजेपी का दामन थाम रहे हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...