Site icon UP की बात

Rajya Sabha Election 2024: बीजेपी के सभी सात उम्मीदवारों ने किया नामांकन

उत्तर प्रदेश में होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी के सभी सात उम्मीदवारों ने बुधवार को नामांकन दाखिल कर दिया. प्रत्याशियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विधान भवन के कक्ष संख्या 48 में नामांकन दाखिल किया. सभी प्रत्याशियों ने नामांकन के दो दो सेट निर्वाचन अधिकारी ब्रजभूषण दुबे को सौंपे. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा भी मौजूद थे. भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए सुधांशु त्रिवेदी, अमरपाल मौर्य, आरपीएन सिंह, तेजवीर सिंह, नवीन जैन, साधना सिंह और संगीता बलवंत बिंद को उम्मीदवार बनाया है. वही कयास लगाए जा रहे थे कि समाजवादी पार्टी में चल रही खींचतान के बीच बीजेपी राज्यसभा चुनाव में आठवां उम्मीदवार उतार सकती है. रालोद के एनडीए में शामिल होने के बाद बीजेपी का संख्या बल अधिक हुआ है.

आपको बता दें कि भाजपा प्रत्याशियों में आरपीएन सिंह पहले कांग्रेस पार्टी में थे. वह कुशीनगर की पडरौना सीट से तीन बार विधायक चुने गए और 2009 में कुशीनगर से सांसद निर्वाचित होने पर मनमोहन सिंह सरकार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री रहे. साल 2022 में विधान सभा चुनाव से पहले वह कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. नामांकन के बाद काफी खुश नजर आ रहे है. वहीम सुधांशु त्रिवेदी पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य हैं और मथुरा से भाजपा के तीन बार सांसद रहे तेजवीर सिंह दो बार पार्टी के जिलाध्यक्ष और उप्र सहकारी बैंक के अध्यक्ष भी रह चुके है. इधर साधना सिंह चंदौली की मुगलसराय सीट से साल 2017 में भाजपा विधायक चुनी गई थीं, लेकिन साल 2022 में उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया था. बता दें कि प्रतापगढ़ निवासी अमरपाल मौर्य भाजपा के प्रदेश महामंत्री हैं. गाजीपुर निवासी डॉ. संगीता बलवंत योगी सरकार के पहले कार्यकाल में राज्य मंत्री थी, लेकिन वह साल 2022 में विधान सभा चुनाव हार गई थी. इधर नवीन जैन आगरा के पूर्व महापौर और उप महापौर रहे है.

गौरतलब है कि पहले बीजेपी के सभी प्रत्याशी सुबह 10 बजे बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय मे पहुंचे थे. यूपी के लोकसभा चुनाव प्रभारी बैजयंत जय पांडा भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन मे शामिल होने के लिए खासतौर से बुधवार सुबह लखनऊ पहुंचे थे. उत्तर प्रदेश का लोकसभा चुनाव प्रभारी बनाए जाने के बाद प्रदेश मे यह उनका पहला आगमन रहा. वही बीजेपी प्रदेश मुख्यालय मे पांडा समेत बीजेपी के सभी प्रत्याशियों का पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने स्वागत किया.

 

Exit mobile version