Lok Sabha Polls 2024 मेरठ : खेल नगरी के नाम से मशहूर मेरठ जहां से देश की आजादी की पहली चिंगारी उठी थी और जो बाद में पूरे देश में दावानल की तरह फ़ैल कर भारत की आजादी का मार्ग प्रशस्त किया था आज यानि सोमवार को यहां से बतौर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी उतरे अरुण गोविल जब सोमवार को यहां रोडशो करेंगे तो सीरियल में किरदार निभाने वाले सीता व लक्ष्मण भी साथ देने पहुंचेगे। आप अवश्य यह जानने को उत्सुक होंगे कि आखिर 90 के दशक में बेहद लोकप्रिय रहे धारावाहिक ‘ रामायण ‘ के ये कौन से किरदार हैं जो इस मौके पर मेरठ लोक सभा सीट से 2024 के लोक सभा चुनाव में उतरे अरुण गोविल का साथ देने को शो में लक्ष्मण बने सुनील तो साथ में भाभी सीता यानी दीपिका चिखलिया भी सभी को दिख जाएंगे।
रामायण के इन किरदारों के मेरठ में आने को लेकर भाजपा के मुख्य निर्वाचन अभिकर्ता विवेक रस्तोगी व एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज क्या कहते हैं -तो इनका कहना है कि आज यानी सोमवार को जब दीपिका चिखलिया व सुनील लहरी दोपहर तीन बजे शहर में एक रोडशो दिन के तीन बजे करेंगे तो इसकी शुरुआत प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर से होगी जहां पूजा -अर्चना भी इस कार्यक्रम में होगी।
तो आपकी जानकारी के लिए यह शो नगर के कालिया गढ़ी से होते हुए पीएनबी जाग्रति विहार के रास्ते सम्राट हेवेन्स के सामने से फूल बाग कॉलोनी , हंस चौराहा , स्पोर्ट्स मार्किट से होते हुए जानवरों के अस्पताल , इंदिरा चौक , ईव्स चौराहा व भारत माता चौक होते हुए आबूलेन स्थित भाजपा कार्यालय पर जाकर समाप्त होगी। दिलचस्प बात यह है कि यहां के लोगों को पहली बार टीवी सीरियल के इतने सारे किरदार शहर में दिखाई देंगे।