Site icon UP की बात

Banda News: रामभद्राचार्य बोले ‘बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे,’ सनातन धर्म की रक्षा पर दिया जोर

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में ‘बंटोगे तो कटोगे’ का नारा दिया था। इसके बाद झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी ये नारा ट्रेंड में रहा।

पीएम मोदी ने भी अपनी चुनावी रैलियों में इस नारे का भरपूर इस्तेमाल करते हुए मतदाताओं से एकजुट वोट करने की अपील की थी। अब तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने भी यूपी सीएम के नारे का समर्थन करते हुए सनातन की रक्षा के लिए नया नारा दिया है।

बांदा पहुंचे जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में सनातन धर्म की रक्षा पर जोर दिया। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के हालिया बयान ‘बंटोगे तो कटोगे’ का हवाला देते हुए मंच से अपने शिष्यों और शिव भक्तों से एकजुट होकर सनातन धर्म की रक्षा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ‘हम बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे’। इसलिए धर्म के लिए हमें एक रहना है, हम एक रहे तो हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

बता दें कि बांदा जनपद के बबेरू कस्बे के बांदा रोड स्थित पहाड़ी महादेव मंदिर  है। जहा श्री पहाड़ी महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य पहुंचे थे। जहां पर मंदिर का उद्घाटन मंत्र उच्चारण के साथ किया गया। उसके बाद जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी के द्वारा भक्तों को प्रवचन भी सुनाया और भक्तों को प्रवचन में कहा की बटोगे तो कटोगे और एक रहेंगे तो नेक रहेंगे की बात कही।

Exit mobile version