1. हिन्दी समाचार
  2. अयोध्या
  3. Ramlala Pran Pratishtha Anniversary: 11 जनवरी को रामलला का अभिषेक करेंगे सीएम योगी, देश भर के 170 संत-धर्माचार्य होंगे शामिल

Ramlala Pran Pratishtha Anniversary: 11 जनवरी को रामलला का अभिषेक करेंगे सीएम योगी, देश भर के 170 संत-धर्माचार्य होंगे शामिल

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ का भव्य आयोजन 11 से 13 जनवरी के बीच अयोध्या में किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 जनवरी को सुबह 11 बजे रामलला का अभिषेक करेंगे।

By: Rekha  RNI News Network
Updated:
Ramlala Pran Pratishtha Anniversary: 11 जनवरी को रामलला का अभिषेक करेंगे सीएम योगी, देश भर के 170 संत-धर्माचार्य होंगे शामिल

Ramlala Pran Pratishtha Anniversary: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ का भव्य आयोजन 11 से 13 जनवरी के बीच अयोध्या में किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 जनवरी को सुबह 11 बजे रामलला का अभिषेक करेंगे। कार्यक्रम में देशभर के 170 प्रमुख संत-धर्माचार्य शामिल होंगे।

त्रिदिवसीय आयोजन की तैयारियां

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बताया कि प्रतिष्ठा द्वादशी के अवसर पर तीन दिनों तक श्रद्धा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से संतों को आमंत्रित किया गया है।

इस आयोजन में प्रसिद्ध कलाकार जैसे उषा मंगेशकर, कुमार विश्वास, मालिनी अवस्थी, अनुराधा पौड़वाल, कविता पौड़वाल, स्वाति मिश्रा और कथक नृत्यांगना शोभना नारायण अपनी प्रस्तुतियां देंगी। कथा व्यास रमेश भाई ओझा भी समारोह में शामिल होंगे।

रामकथा और भव्य कलश यात्रा

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में क्षेत्र के घटौली गांव स्थित कोटहिन भवानी स्थान पर श्रीरामकथा का आयोजन किया जा रहा है। 5 जनवरी से 11 जनवरी तक चलने वाली इस कथा के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

यह यात्रा विधायक रामचंद्र यादव के संयोजन में निकाली गई, जिसका नेतृत्व कथा प्रवाचक कमलेश मिश्र ने किया। कलश यात्रा तीन किलोमीटर लंबी रही और आस्तीक आश्रम जन्मेजय कुंड सिड़सिड़ पहुंचकर संपन्न हुई।

सीएम योगी का कार्यक्रम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस दौरान सात घंटे अयोध्या में रहेंगे। वे रामलला के अभिषेक के साथ-साथ अन्य धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे। आयोजन में अयोध्या के 37 जातीय मंदिरों के संत-महंत भी आमंत्रित किए गए हैं।

यह भव्य आयोजन न केवल रामलला के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने का अवसर होगा, बल्कि भारतीय संस्कृति और धार्मिक परंपराओं का गौरवपूर्ण प्रदर्शन भी करेगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...